खबर है कि Oppo अपनी Reno सीरीज़ के खास साइड स्विंग पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल को और फोन का हिस्सा बनाने पर विचार कर रही है। इनमें से एक हैंडसेट Oppo K3 होगा। इंटरनेट पर Oppo K3 के अहम स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। पता चला है कि इस Oppo फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होगा। बता दें कि ओप्पो के3 मार्केट में आ चुके Oppo K1 का अपग्रेड होगा। यह 20 वॉट VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। Oppo K3 के डिस्प्ले, रैम और कलर वेरिएंट के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
Weibo पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक,
Oppo K3 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाए की खबर है जो इशारा एमोलेड पैनल की ओर है,
Oppo K1 की तरह। ओप्पो के3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिए जाने का दावा है। देखा जाए तो यह ओप्पो के1 की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा। क्योंकि यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है।
Oppo K3 के दो वेरिएंट होंगे- 6 जीबी और 8 जीबी रैम, दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएंगे। Oppo के अगले फोन में साइड स्विंग पॉप-अप मॉड्यूल वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस मॉड्यूल की झलक
Oppo Reno में मिल चुकी है। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। Oppo K3 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। फिलहाल, अपर्चर, पिक्सल साइज़ और अन्य जानकारियों के बारे में नहीं पता है।
Oppo K3 में 3,680 एमएएच की बैटरी होने का दावा है। Oppo की बैटरी 20 वॉट VOOC 3.0 फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। इस ओप्पो फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक होगा। मार्केट में ओप्पो के3 को नेब्यूला पर्पल, डार्क ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस फोन का डाइमेंशन 161.2x76x9.4 मिलीमीटर होगा और वज़न 191 ग्राम।