Oppo Find X3 सीरीज़ को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Inno Day 2020 कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि Oppo Find X3 सीरीज़ में एंड-टू-एंड 10 बिट कलर सपोर्ट के साथ नया फुल-पाथ कलर मैनेजमेंट सिस्टम ऑफर किया जाएगा। नया सिस्टम HEIF (हाई इफिशन्सी इमेज फोर्मेट) और फुल DCI-P3 वाइड कलर गामुट के लिए सपोर्ट लेकर आएगा, ताकि फोन में एक्यूरेट कलर ऑफर किया जा सके। ओप्पो फाइंड एक्स3 को लेकर कहा जा रहा है कि यह 'पहला ऐसा एंड्रॉयड फोन' होगा, जो इस फंक्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Oppo Find X3 का यह ऐलान कंपनी ने Inno Day 2020 कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन चीन में किया। नए Full-path Colour Management System को Oppo Find X3 सीरीज़ के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा, जिसे अगले साल किसी एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले पेश किया जाएगा। इस फोन में नेटिव 10-बिट डिस्प्ले होगा। इससे पहले भी कहा गया था कि फोन 10 बिट डिस्प्ले के साथ पेश किए जाएंगे, लेकिन उन्हें 8 बिट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया। अब-तक कई फोन में 8 बिट पैनल फीचर किए गए हैं, जिसमें Oppo Find X2 भी शामिल हैं।
Oppo का कहना है कि यह फुल-पाथ कलर मैनेजमेंट सिस्टम “Outstanding viewing experience” और “Authentic and accurate colour reproduction” प्रदान करेगा। नए सिस्टम में स्टोरेज स्पेस सेविंग के लिए HEIF (हाई इफिशन्सी इमेज फोर्मेट) सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने बुनियादी सिस्टम और हार्डवेयर में सुधार करके कलर रिप्रोडक्शन पर काम किया है। ओप्पो के फुल-पाथ कलर मैनेजमेंट सिस्टम में इमेज ऐक्विज़िश्न से लेकर कम्प्यूटेशन, एन्कोडिंग, स्टोरेज और डिकोडिंग तक सभी स्टेप्स को कवर किया गया है। एचईआईएफ सपोर्ट के अलावा, इसमें 10 बिट कलर डेप्थ और DCI-P3 वाइड कलर गामुट सपोर्ट दिया गया है, ताकि फाइंड एक्स3 में कलर मैनेजमेंट शानदार हो।
इसके अलावा, ओप्पो ने एक नए कलर करेक्शन सॉल्यूशन को भी पेश किया है जिसका नाम है Colour Correction Solution 2.0। यह सॉल्यूशन उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो कलर विज़न डिफिशन्सी से पीड़ित हैं। ओप्पो ने इस सॉल्यूशन को डेवलप करने के लिए Zhejiang University के साथ साझेदारी की है। यह नया कलर करेक्शन सिस्टम यूज़र्स को अपना खुद का डिस्प्ले क्रिएट करने की इज़ाजत देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।