Oppo Find X3 सीरीज़ को इस साल लॉन्च किया जाना है, जिसकी जानकारी कंपनी ने 'Inno Day 2020' कॉन्फ्रेंस में दे दी थी। यह भी पुष्टि हो चुकी है कि फोन में एंड-टू-एंड 10 बिट कलर सपोर्ट के साथ नया फुल-पाथ कलर मैनेजमेंट सिस्टम और Snapdragon 888 SoC दिया जाएगा। अब कथित तौर पर एक ओप्पो फोन को मॉडल नंबर CPH2173 के साथ Geekbench पर देखा गया है। एक रिपोर्ट का दावा है कि यह Oppo Find X3 स्मार्टफोन है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 12 जीबी रैम और Android 11 दिया जाएगा। गीकबेंच द्वारा दिखाए गए फोन के स्कोर भी क्वालकॉम द्वारा साझा किए गए आधिकारिक स्कोर से मेल खातें हैं।
NashvilleChatter की
रिपोर्ट के मुताबिक, Geekbench पर लिस्ट किया गया Oppo CPH2173 फोन Oppo Find X3 है। वहीं, GSMArena का
कहना है कि यह मॉडल नंबर Oppo Find X2 (CPH2023) और Find X2 Pro (CPH2025) से मेल खाता है।
लिस्टिंग में फोन को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ देखा गया है। हालांकि प्रोसेसर की पुष्टि कंपनी द्वारा पहले ही कर दी गई है। इसके अलावा, लिस्टिंग संकेत देती है कि आगामी Oppo Find X2 स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और Android 11 से लैस होगा। स्कोर की बात करें, तो ओप्पो फाइंड एक्स3 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,134 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,660 पॉइन्ट्स हासिल हुए हैं।
एक हालिया
लीक में Oppo Find X3 सीरीज़ के फोन का AnTuTu स्कोर को भी दिखाया गया था, जहां फोन ने रिकॉर्ड बनाया है। इसे Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 7,71,491 स्कोर मिला है, जो खुद में एक रिकॉर्ड है। जबकि क्वालकॉम द्वारा साझा किए गए इसके आधिकारिक अंक 7,35,000 थे। हालांकि AnTuTu स्कोर सीपीयू, जीपीयू, यूएक्स और रैम का जोड़ होता है। इसके अलावा लीक करने वाले ने यह भी नहीं बताया था कि फोन का नाम क्या है। हो सकता है यह X3 के बजाय Oppo Find X3 Pro हो, जो पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है।