Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro चीनी स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिन्हें कंपनी ने शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। दोनों नए ओप्पो फाइंड एक्स2 मॉडल 120Hz अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले के साथ आते हैं और इसमें होल-पंच कटआउट दिया गया है। नई ओप्पो सीरीज़ के हाई-एंड मॉडल फाइंड एक्स2 प्रो में एक पेरिस्कोप के आकार का लेंस भी शामिल है जो 10x हाइब्रिड ज़ूम और 60x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। Oppo Find X2 सीरीज़ भारत में सैमसंग की Galaxy S20 सीरीज़ के साथ प्रतियोगिता करेगा, जिसे सैमसंग ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था। ओप्पो का दावा है कि इस दोनों फोन में जबरदस्त डिस्प्ले और हार्डवेयर आते हैं। दोनों फोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।
Oppo Find X2 Pro, Oppo Find X2 priceओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,67,300 रुपये) है, जिसमें ग्राहकों को 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट आता है। यह ब्लैक (सिरेमिक) और ऑरेंज (शाकाहारी लेदर) विकल्पों में आएगा। वहीं, दूसरी ओर
ओप्पो फाइंड एक्स2 में 12 जीबी + 256 जीबी विकल्प आता है, जिसके लिए ग्राहकों को 999 युरो (लगभग 83,400 रुपये) चुकाने होंगे। फोन ब्लैक (सिरेमिक) और ओशियन (ग्लास) विकल्पों में आता है। इसके अलावा Oppo Find X2 Pro और Find X2 मई की शुरुआत से पश्चिमी यूरोपीय बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
ओप्पो फाइंड एक्स2 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि,
Oppo अपने 5G सपोर्ट वाले डिवाइस का भारत में लॉन्च पहले ही टीज़ कर चुकी है।
Oppo Find X2 specificationsडुअल-सिम (नैनो) ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर चलाता है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा फाइंड एक्स2 प्रो का डिस्प्ले 100 प्रतिशत पी3 कलर गामुट के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल में 513 पीपीआई का पिक्सल घनत्व है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा परत के साथ आता है। Oppo Find X2 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो Adreno 650 जीपीयू और 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम के साथ आता है।
फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इस सेंसर में एफ/1.7 अपर्चर और सात-पीस लेंस है। कैमरा सेटअप में एक एफ/2.2 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर भी है, जिसमें 120 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) सपोर्ट है और पेरिस्कोप के आकार का एफ/3.0 टेलीफोटो लेंस वाला 13-मेगापिक्सल का सेंसर है।
Oppo फ्लैगशिप फोन में डुअल नेटिव आईएसओ, 12-बिट ट्रू कैप्चर, अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 और अल्ट्रा स्टेडी वीडियो प्रो के साथ-साथ 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट फीचर शामिल हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में एफ/2.4 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो में 512 जीबी का यूएफएस 3.0 स्टोरेज है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। बोर्ड पर दिए गए सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
ओप्पो फाइंड एक्स 2 प्रो में 4,260 एमएएच बैटरी (2,130 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) मिलती है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसके अलावा, फोन के सिरेमिक वेरिएंट का डायमेंशन 165.2x74.4x8.8 मिलिमीटर और वज़न 207 ग्राम है। वहीं, इसके वीगन लेडर मॉडल का डायमेंशन 165.2x74.4x9.5 मिलिमीटर और इसका वज़न 200 ग्राम है।
Oppo Find X2 specificationsफाइंड एक्स2 प्रो की तरह ही, डुअल-सिम (नैनो) Oppo Find X2 भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर चलाता है। इसमें 6.7 इंच का क्यूएचडी+ (1440x3168 पिक्सल) अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 भी है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आता है। इसमें एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी रैम शामिल है।
फाइंड एक्स2 प्रो और फाइंड एक्स2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं। Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसमें 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी Sony IMX708 सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा एफ/2.4 13-मेगापिक्सल सेंसर है। फ्रंट में एफ/2.4 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
Oppo Find X2 में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसे बढ़ाया नहीं जा सकता। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में 4,200 एमएएच बैटरी (2,100 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) पैक है जो 65 वॉट सुपरवूक 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
फोन का डायमेंशन 164.9x74.5x8.0 मिलिमीटर है। इसके सिरेमिक वेरिएंट का वज़न 196 ग्राम है, जबकि ग्लास विकल्प का वज़न 187 ग्राम है।