हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो जुलाई में लॉन्च हुए
Oppo Find X के हाई-एंड वेरिएंट को जल्द लॉन्च कर सकती है। ओप्पो फाइंड एक्स का 8 जीबी रैम वेरिएंट इस साल भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में 10 जीबी रैम मिलेगी। Oppo Find X के 10 जीबी वेरिएंट को चीन की सर्टिफिकेशन साइट
TENAA पर लिस्ट किया गया है।
ओप्पो फाइंड एक्स के टॉप वेरिएंट में 10 जीबी रैम के साथ फोटो, वीडियो आदि अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फिलहाल कंपनी द्वारा Oppo Find X की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है।
सबसे पहले ट्विटर यूजर आइस यूनिवर्स ने ओप्पो फाइंड एक्स के 10 जीबी वेरिएंट की तस्वीर और अहम जानकारी को
ट्वीट किया था। इस वेरिएंट में 3,645 एमएएच की बैटरी है, लेकिन अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं है कि यह वेरिएंट VOOC या सुपर VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा भी या नहीं। इसके अलावा अन्य सभी स्पेसिफिकेशन फाइंड एक्स से मिलते जुलते हैं। याद करा दें कि Oppo Find X की शुरुआती कीमत 4,999 चीनी युआन और 512 जीबी वाले Lamborghini Edition की कीमत 1,699 EUR है। भारत में 8 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये है।
Oppo Find X स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट ऑप्पो स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन में डुअल सिम स्लॉट है। Oppo Find X में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आया है। Oppo Find X में काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 630 जीपीयू और 8 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। हालांकि, एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा।
अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Oppo Find X में 16+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ 2.0 व एफ 2.2 अपर्चर (क्रमश:) दिया गया है। साथ में एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन रिकग्निशन तकनीक भी इस्तेमाल हुई है। फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जिसमें एफ 2.0 अपर्चर मिलेगा। यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में भी बेहतर भूमिका निभाएगा। स्मार्टफोन में 3730 एमएएच की बैटरी और VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस हैं। Oppo Find X का वज़न 186 ग्राम है। गौर करने वाली बात यह है कि
Apple iPhone XS और
Google Pixel 2 में 4 जीबी रैम मौजूद है।