Oppo F9 Pro पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च हुआ था। ओप्पो एफ9 प्रो की सेल आज से शुरू हो गई है। हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का यह हैंडसेट ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट
Flipkart,
Amazon और
Paytm Mall पर बेचा जाएगा। याद करा दें कि
Oppo F9 Pro की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर की जा रही थी। ओप्पो एफ9 प्रो के साथ Oppo F9 को भी लॉन्च किया गया था। दोनों ही हैंडसेट में केवल रैम का अंतर है। ओप्पो एफ9 प्रो की खासियत इसमें मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Flash Charge तकनीक है। इस तकनीक की मदद से फोन मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम देगा।
Oppo F9 Pro की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये है। यह हैंडसेट पर्पल, सनराइज रेड और ट्विलाइट ब्लू कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अब बात लॉन्च ऑफर की। एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। जियो यूजर को 3.2 टीबी 4 जी डेटा के साथ 4,900 रुपये (जियो और मेक माय ट्रिप) पर लाभ मिलेगा। Oppo F9 Pro के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक चाहे तो ओप्पो एफ9 प्रो को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि यह सभी ऑफर आपको Flipkart पर मिलेंगे। अब बात अमेजन इंडिया पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। Paytm Mall पर ग्राहक चाहे तो ओप्पो एफ9 प्रो को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।