Oppo F9 Pro के नए वेरिएंट को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। इस फोन का नया वेरिएंट 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। ऐसा प्रतीत होता है कि चीनी कंपनी Oppo ने चुपचाप ही 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मार्केट में उतार दिया है। याद रहे कि इस साल अगस्त महीने में ही Oppo F9 Pro को Oppo F9 के साथ लॉन्च किया गया था। ज़्यादा स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत पुराने वेरिएंट से 2,000 रुपये ज़्यादा है। अहम खासियतों की बात करें तो Oppo F9 Pro में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, हीलियो पी60 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे, 3500 एमएएच बैटरी और VOOC चार्जिंग सपोर्ट है।
Oppo F9 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता
Oppo F9 Pro के नए 128 जीबी वेरिएंट को 25,990 रुपये में बेचे जाएगा। इसकी जानकारी सबसे पहले मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी थी। इस फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल
23,990 रुपये में बिकता है। हैंडसेट स्टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में मिलता है। ओप्पो एफ9 प्रो को Flipkart, Amazon.in और Paytm Mall सहित अन्य ऑफलाइन स्टोर में भी बेचा जाता है। हालांकि, 128 जीबी वेरिएंट को अभी अमेज़न इंडिया पर ही लिस्ट किया गया है। हमने नए वेरिएंट के संबंध में ओप्पो इंडिया से संपर्क किया है।
Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जुगलंबदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 Pro में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।