टेलीकॉम कंपनी Airtel ने घोषणा की है कि वह अपने ऑनलाइन स्टोर पर
Oppo F9 Pro को बेच रही है। एयरटेल ओप्पो एफ9 प्रो पर एक कमाल का ऑफर लेकर आई है। गौरतलब है कि पिछले महीने भारत में Oppo F9 Pro को लॉन्च किया गया है। पिछले सप्ताह ओप्पो एफ 9 प्रो की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon India और Paytm Mall समेत कई ऑफलाइन स्टोर पर हुई। Oppo का यह हैंडसेट 3,915 रुपये के डाउन पेमेंट पर आसानी से उपलब्ध है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12 महीने तक एयरेटल के पोस्टपेड प्लान को भी सब्सक्राइब करना होगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं ऑफर के बारे में।
Oppo F9 Pro की भारत में कीमत 23,990 रुपये है। एयरटेल ऑफर के तहत यह
Airtel.in पर 3,915 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। आपको प्रति माह 2,099 रुपये (एयरटेल प्लान x 12 महीने) का भुगतान करना होगा। 2,099 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट के साथ आपको 50 जीबी डेटा प्रति माह, फ्री एयरटेल टीवी सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी), फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलेगी। एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर आप Oppo F9 Pro को सनराइज रेड और ट्विलाइट ब्लू दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। अन्य रिटेल पार्टनर पर हैंडसेट स्टारी पर्पल कलर में भी उपलब्ध है। Airtel 26,200 रुपये से ऊपर के हैंडसेट पर हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन देता है। तो इस हिसाब से Oppo F9 Pro इस ऑफर का हिस्सा नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि Airtel Oppo F9 ऑफर केवल पोस्टपेड यूजर के लिए है। प्रीपेड ग्राहक नई पोस्टपेड सिम खरीद कर या अपने मौजूदा प्रीपेड कनेक्शन को पोस्टपेड में शिफ्ट करने के बाद इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।
Airtel ऑनलाइन स्टोर से हैंडसेट को खरीदने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर ओप्पो एफ9 प्रो पर क्लिक करें। आपको सबसे पहले लोन अप्रूवल के लिए अपनी योग्यता को चेक करना होगा। योग्यता चेक करने के बाद डाउन पेमेंट करें, एयरटेल आपके पते पर स्मार्टफोन को डिलीवर कर देगा। स्मार्टफोन में एयरेटल पोस्टपेड सिम एक्टिवेट होते ही प्लान अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा। बता दें किओप्पो एफ9 प्रो के अलावा Airtel.in पर Samsung Galaxy Note 9, Galaxy S9, Galaxy S9+, Galaxy S8, Galaxy S8+, Pixel 2, Pixel 2 XL, Galaxy Note 8, Apple iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus जैसे कई प्रीमियम स्मार्टफोन भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।