Oppo ने Oppo A77 5G को थाईलैंड में जून में लॉन्च किया गया था। अब यह बताया गया है कि स्मार्टफोन का भारतीय वर्जन अगस्त के पहले हफ्ते में देश में अपनी जगह बनाने जा रहा है। भारतीय वर्जन सिर्फ 4G मॉडल हो सकता है। सटीक लॉन्च की तारीख अभी तक पता नहीं चली है। भारत में कथित लॉन्च की तारीख के अलावा रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कथित कीमत का निर्धारण और मेन स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया गया है। भारत में Oppo A77, MediaTek Helio G35 पर बेस्ड हो सकता है, जबकि थाईलैंड में लॉन्च किया गया वेरिएंट MediaTek Dimensity 810 SoC से लैस था।
ओप्पो ए77 की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Oppo A77 की कीमत 16 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। टिपस्टर मुकुल शर्मा के सहयोग से 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेस वेरिएंट की कीमत पता चलती है। इसके अलावा रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Sunset Orange और Sky Blue में पेश हो सकता है।
Oppo A77 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo A77 में 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में आगामी स्मार्टफोन 5G वर्जन से अलग 4G कनेक्टिविटी की पेशकश करेगा, जिसे जून में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। Oppo A77 के भारतीय वर्जन में 8GB RAM और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 कस्टम पर काम करता है।
बैटरी की बात की जाए तो Oppo A77 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह अल्ट्रा-लीनियर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एआई पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।