Oppo जल्द ए सीरीज का विस्तार करते हुए चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A7 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इंटरनेट पर ओप्पो ए7 की तस्वीरें लीक हो गई है। लीक रेंडर से Oppo A7 के डिजाइन का पता चलता है। ओप्पो ए7 में Realme 2 Pro की तरह ही वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और फोन में जान फूंकने के लिए बड़ी बैटरी हो सकती है। Oppo ब्रांड का यह स्मार्टफोन दो रंग में लॉन्च किया जा सकता है। Oppo A7 देखने में Realme 2 का री-ब्रांड वर्जन लग रहा है। हालांकि, ए7 में रियलमी 2 की तुलना में बेहतर सेल्फी कैमरा मौजूद है।
SlashLeaks पर पोस्ट हुए तस्वीर को सबसे पहले
एंड्रॉयडप्योर ने स्पॉट किया था। तस्वीर को देखने से पता चलता है कि ओप्पो ए7 ग्लैरिंग गोल्ड और ग्लेज़ ब्लू रंग में आ सकता है। लीक रेंडर के मुताबिक, Oppo A7 में 4,230 एमएएच की बैटरी होगी। इससे पहले भी कई बार ए7 से संबंधित लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
स्लैशलीक के मुताबिक, ए7 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है। Oppo ब्रांड का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित कलरओएस 5.2 स्किन पर चलता है।
अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए Oppo A7 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की स्टोरेज के साथ 3 जीबी/4 जीबी रैम मिलेगी। ओप्पो ए7 और Realme 2 में मुख्य अंतर सेल्फी कैमरा सेंसर का है। याद करा दें कि रियलमी 2 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था। एक अन्य लीक
रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो ए7 को 13 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। हैंडसेट की शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,900 रुपये) है।