Oppo चीनी बाजार में
Oppo A3 Pro को 12 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। कई लीक्स और अफवाहों में अब तक फोन से संबंधित कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में फोन की लाइव फोटो भी इंटरनेट पर सामने आई थीं। अब लॉन्च से पहले Oppo A3 Pro चाइना टेलीकॉम की वेबसाइट पर हाई-डेफिनिशन रेंडर और स्पेसिफिकेशन के साथ नजर आया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Oppo A3 Pro में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
Oppo A3 Pro की कीमत
चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग के अनुसार, Oppo A3 Pro की शुरुआती कीमत 1999 युआन (लगभग 23,000 रुपये) हो सकती है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में चीन में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है।
Oppo A3 Pro का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो
Oppo A3 Pro में कर्व्ड फ्रंट और बैक डिजाइन दिया गया है। बीच में एक बड़ा सर्कुलर रियर कैमरा है और सेल्फी कैमरे के लिए बीच में एक पंच-होल है। फोन के निचले हिस्से में टाइप-सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन, सिम कार्ड ट्रे और स्पीकर ग्रिल दिए गए है। फोन के टॉप में सिर्फ सेकेंड्री माइक्रोफोन शामिल है।
डाइमेंशन की बात की जाए तो फोन की लंबाई 162.66, चौड़ाई 74.32, मोटाई 7.89mm और ग्लास बैक वर्जन का वजन लगभग 182 ग्राम और लेदर बैक का वजन 179.5 ग्राम है। आपको बता दें कि यह iPhone 15 Pro से हल्का और स्लिम है। यह फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन डिस्टेंट माउंटेन ब्लू, स्काई ब्लू और क्लाउड ब्रोकेड पिंक (रोज) में उपलब्ध होगा।
Oppo A3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। यह तीन स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फिगरेशन जैसे कि 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में उपलब्ध होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलेगा।
Oppo A3 Pro में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ 2412 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसे हाल ही में गीकबेंच पर Dimensity 7050 चिपसेट के साथ देखा गया था। इस फोन में 5000mAh बैटरी है जो कि 67W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी सुरक्षा सुनिश्चित होती है।