Oppo 12 अप्रैल को चीन में
Oppo A3 Pro स्मार्टफोन को पेश करने वाला है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि ब्रांड का पहला फोन होगा जो IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करने वाली अधिकतम सिक्योरिटी रेटिंग है। लॉन्च में सिर्फ कुछ ही दिन बाकि रहने पर A3 Pro की रियल लाइफ फोटो नजर आई हैं। नई फोटो में लुक के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंसस का भी खुलासा होता है। आइए ओप्पो ए3 प्रो के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo A3 Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो फिलहाल
Oppo A3 Pro की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Oppo A3 Pro फिलहाल चीन में रिजर्वेशन के लिए
उपलब्ध है।
Oppo A3 Pro की रियल फोटो
लाइव शॉट्स में Oppo A3 Pro को एज्योर और युनजिन पिंक एडिशन में दिखाया गया है। फोन में आगे और पीछे कर्व्ड ऐजेस दिए गए हैं। पिंक एडिशन का वजन 177 ग्राम है और इसके रियर में लैदर फिनिश है, वहीं ग्लास एडिशन का वजन 182 ग्राम है।
Oppo A3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Oppo A3 Pro की पहली फोटो में फोन के डिस्प्ले में दिए स्पेसिफिकेशंस शीट से पता चलता है कि इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Oppo A3 Pro चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों वेरिएंट में 12GB तक वर्चुअल रैम मिलेगी। ऑफिशियल प्री-ऑर्डर लिस्टिंग में कहा गया है कि इसका 8GB+256GB वेरिएंट भी होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन में Dimensity 7050 चिपसेट होगा। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.7 मिमी, चौड़ाई 74.5 मिमी और मोटाई 7.8 मिमी है।