चीनी ब्रैंड ओपो (
Oppo) ने अपने होम मार्केट में एक नया एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नाम है- ओपो ए1एक्स (Oppo A1x)। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस Oppo A1x में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी जैसी खूबियां हैं। Oppo A1x को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि जिस प्राइस रेंज में फोन को लाया गया है, यह फीचर्स से उतना दमदार नहीं लगता, अगर मुकाबला रेडमी और रियलमी जैसे ब्रैंड्स से हो। आइए जानते हैं Oppo A1x के बारे में।
Oppo A1x के प्राइस
Oppo A1x की शुरुआत होती है 6GB + 128GB वैरिएंट से। इसके दाम 1,399 युआन (लगभग 16,680 रुपये) हैं। कंपनी ने 8GB+128GB मॉडल भी पेश किया है। इसके दाम 1,599 युआन (लगभग 19,065 रुपये) हैं।
Oppo A1x के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्टों के
अनुसार, यह स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। Oppo A1x में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में ड्यूड्रॉप नॉच है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। साल 2023 में भी ड्यूड्रॉप नॉच का मतलब समझ नहीं आता। कम से कम पंचहोल पर ब्रैंड्स को शिफ्ट कर जाना चाहिए। Oppo A1x का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो थोड़ा संतुष्ट करने वाली बात है।
जैसाकि हमने बताया यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है और 6जीबी तक रैम सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो ColorOS 12 की लेयर से घिरा हुआ है।
Oppo A1x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। बैक में 13MP के वाइड कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर लगाया गया है। बाकी खूबियों की बात करें, तो फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। Oppo A1x में 5000 एमएएच की बैटरी है और सिर्फ 10वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।