Oppo A17, Oppo A17K और Oppo A77s स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। इंतजार है बस कंपनी की ओर से इनकी अधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा का। Oppo A17 तो मलेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। फोन में MediaTek Helio P35 (MT6765) SoC दिया गया है। एक हालिया लीक में सामने आया है कि Oppo A-series के ये तीनों ही स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर के पहले हफ्ते में दस्तक दे सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स की कीमत का भी खुलासा किया गया है।
Oppo A17, Oppo A17K और Oppo A77s को त्यौहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि ये स्मार्टफोन भारत में दशहरा त्यौहार के आसपास लॉन्च किए जा सकते हैं। इसलिए फोन के अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। Mysmartprice की
रिपोर्ट के अनुसार, Oppo A17K फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये हो सकती है। बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। Oppo A17 की कीमत 12,499 रुपये होने की बात कही गई है जिसमें इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, Oppo O77s की कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 17,999 रुपये हो सकती है।
Oppo A17 को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया है। फोन को 4GB + 64GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में MYR 599 (लगभग 10,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Oppo A17 में 6.56 इंच एचडी प्लस (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह फोन MediaTek Helio P35 SoC से लैस है, जिसे 4GB RAM के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज में से 4GB स्पेस को एक्सटेंडेड रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसके साथ एक और कैमरा सपोर्ट में दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo A17K में भी Oppo A17 के जैसे ही स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। यहां पर कैमरा में अंतर देखने को मिल सकता है। Oppo A17K में रियर में डुअल कैमरा की जगह 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा देखने को मिल सकता है।
Oppo A77s के लिए कहा गया है कि इसमें 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है। फोन में Snapdragon 680 SoC होगा जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। Oppo A77s को कई सर्टिफिकेश साइट्स पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग में सामने आ चुका है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।