Oppo A11 को कथित तौर पर चाइना टेलीकॉम की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिली है। फोन को PCHM10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह चार रियर कैमरों, 6.5 इंच डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस होगा। कुछ दिनों पहले इसी मॉडल नंबर के साथ एक ओप्पो फोन को टीना पर लिस्ट किया गया था। उस वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन ओप्पो ए9एस है। हालांकि, ताज़ा लीक में इसके ओप्पो ए11 होने का दावा है।
Oppo A11 Specifications
चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक,
Oppo A11 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच का (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन को चार रियर कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। यहां प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Oppo A11 में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। लिस्टिंग के बारे में जानकारी
प्लेफुलड्रॉयड द्वारा दी गई।
टीना पर PCHM10 मॉडल नंबर वाले फोन में 4,880 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी दी गई थी। पता चला था कि फोन 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होगा। यह एंड्रॉयड पाई पर चलेगा और ब्लू व व्हाइट रंग में आएगा। दावा है कि इसका वज़न 195 ग्राम होगा और डाइमेंशन 163.6 x 75.6 x 9.1 मिलीमीटर।
प्लेफुलड्रॉयड का दावा है कि ओप्पो ए11 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) होगी। माना जा रहा है कि Oppo A11 बीते महीने
मार्केट में उतारे गए
ओप्पो ए11एक्स का कमज़ोर वेरिएंट होगा।