Turbo सीरीज में 9000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट बताया गया है।
OnePlus Turbo सीरीज में 9000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Turbo सीरीज को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में वनप्लस कुछ बेहतरीन फीचर्स स्मार्टफोन्स के साथ पेश करने वाली है जिसका इशारा कंपनी ने दे दिया है। लेटेस्ट अपडेट कहता है कि OnePlus Turbo सीरीज में धांसू पावर बैकअप मिलने वाला है। हाल ही में ब्रांड ने OnePlus Ace 6T को मार्केट में पेश किया था जिसमें कंपनी ने 8300mAh बैटरी कैपिसिटी का इस्तेमाल किया है। किसी स्मार्टफोन में यह बैटरी क्षमता आना अपने आप में बड़ी बात है। लेकिन अपकमिंग OnePlus Turbo सीरीज इससे भी एक कदम आगे जा सकती है। आइए जानते हैं क्या जानकारी सामने आई है वनप्लस की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में।
OnePlus Turbo सीरीज लॉन्च काफी नजदीक कहा जा सकता है। सीरीज में एक धांसू फीचर का इशारा कंपनी की ओर से दिया गया है। Weibo पर OnePlus के प्रेसिडेंट लुईस ली ने एक बयान में कहा है कि Turbo सीरीज को इसकी बैटरी कैपिसिटी परिभाषित करेगी। बैटरी क्षमता पर कंपनी का फोकस रहेगा। प्रवक्ता ने इतना तक कह दिया है कि अपने सेग्मेंट में Turbo सीरीज बैटरी लाइफ के लिए एक बेंचमार्क सेट करेगी। यानी प्रतिद्वंदियों से कहीं ज्यादा बड़ी बैटरी कैपिसिटी इस स्मार्टफोन सीरीज में मिलने वाली है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में OnePlus Ace 6T को मार्केट में पेश किया था। इस फोन में 8300mAh की बैटरी कैपिसिटी दी गई है। वनप्लस ने कंफर्म कर दिया है OnePlus Turbo में इससे बड़ी बैटरी कैपिसिटी होगी। टर्बो सीरीज की बैटरी कैपिसिटी की असल क्षमता भले ही कंपनी ने छुपाकर रखी हो, लेकिन लीक्स में इसका खुलासा हो चुका है। हाल ही में टिप्स्टर Smart Pikachu ने खुलासा किया था कि Turbo सीरीज में 9000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
OnePlus Turbo सीरीज के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें शुरुआत में दो मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं। एक में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट बताया गया है। साथ ही टिप्स्टर ने कहा है कि स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। लॉन्च टाइम के लिए कहा गया है कि सीरीज को कंपनी 2026 की शुरुआत में पेश कर सकती है। बहुत संभावना है कि OnePlus Turbo का लॉन्च जनवरी 2026 में ही देखने को मिल सकता है। जल्द ही सीरीज को लेकर कंपनी की ओर से अधिकारिक स्पेसिफिकेशंस भी रिवील किए जा सकते हैं, क्योंकि सीरीज का लॉन्च ब्रांड कंफर्म कर चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी