OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसे 27 अक्टूबर से सेल के लिए कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। अब, Reliance Digital ने OnePlus के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत आप इस फोल्डेबल स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के जरिए भी खरीद सकते हैं।
OnePlus Open Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 7.82-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है। बाहरी डिस्प्ले 6.31-इंच साइज का है। दोनों पैनल 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। वनप्लस ओपन में तीन हैसलब्लैड-ब्रांडेड रियर कैमरे हैं - इनमें से एक Sony का नेक्स्ट जनरेशन LYTIA-T808 "पिक्सल स्टैक्ड" CMOS सेंसर है। फोल्डेबल फोन में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिलती है।
Reliance Digital ने OnePlus के साथ एक पार्टनरशिप की जानकारी दी है, जिसके तहत उसके ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्री-बुक और खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपने नजदीकी आउटलेट पर इसे प्री-बुक कर सकता है। कुछ ऑफर्स की घोषणा भी की गई है, जिनमें इसके साथ फ्री OnePlus Buds Pro 2 का मिलना शामिल है। इसके अलावा, ग्राहकों को एक एक्सिडेंटल प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा। ICICI बैंक के कार्ड या One Card के जरिए इसे खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 8,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट भी मिलेगा। बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर ग्राहक 13 हजार रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं।
OnePlus Open को केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है। यह एमराल्ड डस्क और वोयगर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन को आधिकारिक वनप्लस वेबसाइट, Amazon और देश भर के वनप्लस रिटेल स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। इसकी ओपन सेल 27 अक्टूबर से होगी।
OnePlus Open Specifications
OnePlus Open Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.2 पर चलता है। इसमें 7.82-इंच (2,268x2,440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्टिव मटेरियल है और यह 1,440Hz पल्स-वाइड मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग को सपोर्ट करता है।
OnePlus Open की बाहरी स्क्रीन 6.31-इंच (1,116x2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के मुताबिक, इसमें सिरेमिक गार्ड प्रोटेक्टिव मटेरियल है। दोनों डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर सर्टिफाइड हैं।
OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है, जिसे 16GB LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट पर स्टोरेज का उपयोग करके स्मार्टफोन पर उपलब्ध मेमोरी को 4GB, 8GB और 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए, OnePlus में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS), 85-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 1/1.43-इंच Sony LYT-T808 "पिक्सेल स्टैक्ड" CMOS सेंसर के साथ f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। ।
OnePlus Open 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा से लैस है जिसमें OIS, EIS, 33.4-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.6 अपर्चर के साथ ओमनीविजन OV64B सेंसर है। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम और 120x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसमें EIS, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है) दिया गया है।
वनप्लस ओपन के फ्रंट में आपको EIS और 91-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोल्डेबल फोन EIS और 88.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरे से भी लैस है।
OnePlus Open 512GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और USB 3.1 कनेक्टिविटी शामिल हैं। यह एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेंसर कोर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और एक अंडर-स्क्रीन एंबियंट लाइट सेंसर सहित कई अन्य सेंसर से लैस है।
फोल्डेबल फोन डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट बॉक्स में 80W चार्जर भी मिलता है। इसमें एक अलर्ट स्लाइडर है जो अन्य फ्लैगशिप वनप्लस फोन पर भी मिलता है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। खुलने पर हैंडसेट का माप 153.4x143.15.9 mm और मोड़ने पर 153.4x73.3x11.7 mm है और इसका वजन 245 ग्राम तक है।