OnePlus Nord CE4 Lite 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस वक्त Amazon Great Indian Festival Sale 2024 चल रही है। सेल के दौरान वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। आइए OnePlus Nord CE4 Lite 5G पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G Price & Offers
OnePlus Nord CE4 Lite 5G का 8GB RAM/128GB वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर
19,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। कूपन ऑफर से 1,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो कई बैंकों के कार्ड्स से भुगतान पर फ्लैट 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 16,998 रुपये हो जाएगी। जबकि इस स्मार्टफोन को जून, 2024 में 19,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। लॉन्च कीमत के हिसाब से यह कुल 3,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 18,750 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G Specifications
OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Nord CE4 Lite 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।