OnePlus Nord CE 3 Lite भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है।
OnePlus Nord CE 2 Lite के सक्सेसर के तौर पर दस्तक दे रहा ये फोन इन दिनों काफी चर्चा में है। डिवाइस के मेन स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं जिनमें से कई की पुष्टि कंपनी की ओर से भी टीजर में की जा चुकी है। अब एक और रिपोर्ट में इस फोन के बारे में कुछ खास जानकारी सामने आई है। OnePlus Nord CE 3 Lite के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या कहता है, चलिए आपको बताते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite के लॉन्च में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है।
OnePlus India ने लॉन्च से पहले अब इसके डिस्प्ले और रैम के बारे में भी खुलासा कर दिया है।
अधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी ने फोन में 6.72 इंच डिस्प्ले टीज कर दिया है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। साथ ही इसमें 16GB तक रैम बताई गई है। इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम फीचर देखने को मिलेगा। जिसे कंपनी ने 16GB MIX RAM कहा है। वहीं, Nord CE 2 Lite में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया था।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के प्रोसेसर के बारे में भी यहां पुष्टि की गई है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि डिवाइस Snapdragon 695 5G SoC से लैस होगा। इसके पुराने मॉडल में भी यही प्रोसेसर दिया गया था। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus Nord CE 3 Lite में Android 13 OS होगा जिसके ऊपर OxygenOS 13.1 की स्किन देखने को मिलेगी। साथ में इसकी कीमत की ओर भी संकेत यहां दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite का प्राइस हाल ही में आए लीक्स में 21,999 रुपये बताया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में चीन में कंपनी के प्रेजिडेंट किंडर ल्यू ने भी संकेत दिया है कि यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। साथ ही इसमें गेमर्स के लिए भी खास फीचर्स दिए गए हैं जिसमें गेम फोकस मोड भी शामिल है। यहां बताया गया है कि अनचाहे नोटिफिकेशंस को यह खुद ही ब्लॉक कर देगा जिससे कि गेमिंग के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।
फोन के बारे में कंपनी की ओर से कई स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि की जा चुकी है। इसमें 108MP का मेन कैमरा होगा जिसमें 3X जूम फीचर भी बताया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी कैपिसिटी बताई गई है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इसके कलर वेरिएंट्स में पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे का ऑप्शन यूजर को मिलेगा। लॉन्च से पहले फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स का खुलासा भी कंपनी की ओर से किए जाने की संभावना है।