फ्लिपकार्ट पर तो सेल चल रही है मगर किसी ने अमेजन पर मौजूदा ऑफर को नहीं देखा है। जी हां Amazon पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G इस वक्त भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप OnePlus का यह फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस डील पर नजर डाल सकते हैं। आइए अमेजन पर मौजूद वनप्लस फोन पर इस डील के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर
Amazon पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये के बजाय 5 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
18,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो AU Small Finance Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 1 हजार रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इस फोन को 908 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस फोन की कीमत को 13,300 रुपये तक कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो प्रभावी कीमत रुपये तक हो सकती है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट
19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के मुकाबले अब फोन को 2 हजार रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर के लिए यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। कैमरा के लिए OnePlus फोन में f/1.7 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्टोरेज के लिए फोन में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। रैम के लिए इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम दी गई है। बैटरी के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी को 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 164.3mm, चौड़ाई 75.6mm, मोटआई 8.5mm और वजन 195 ग्राम है।