OnePlus Nord 4 5G फोन खरीदने की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए एक धांसू ऑफर आया है। Amazon पर यह फोन 3 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन की खरीद पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दे रही है। बैंक ऑफर लागू होने के बाद फोन की प्रभावी कीमत 30 हजार रुपये से भी कम हो जाती है। फोन में OLED डिस्प्ले दिया गया है। 5000mAh की बड़ी बैटरी है, और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं इस धांसू ऑफर के बारे में।
OnePlus Nord 4 5G सेल में एक बार फिर धमाकेदार ऑफर के साथ बिक रहा है।
Amazon ने फोन पर 3 हजार रुपये की छूट दी है। ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड या OneCard क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर इस फोन को सीधे 3000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। जिसके बाद फोन मात्र Rs 29,999 रुपये में आप घर ला सकते हैं। कंपनी ने फोन को ग्लोबल मार्केट में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये में पेश किया था। अब यही वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord 4 specifications
OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच 1.5K (1,240x2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर चलता है। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और Adreno 732 GPU के साथ पेअर किया गया है।
फोन में रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर है। साथ में 8-मेगापिक्सल Sony अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी शामिल है।
OnePlus Nord 4 में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। दावा किया गया है कि यह 28 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। OnePlus Nord 4 के डाइमेंशन 162.6x75x8.0 mm, और वजन 199.5 ग्राम है।