OnePlus कल लॉन्च करेगी OnePlus World

यह केवल 14 अक्टूबर को लॉन्च इवेंट के लिए एक वीआर वर्ल्ड भी हो सकता है। OnePlus को वास्तव में अनूठे इवेंट की मेजबानी करने के लिए जाना जाता है और यह एक समान तरीका हो सकता है आगामी डिवाइसों को लॉन्च करने के लिए।

OnePlus कल लॉन्च करेगी OnePlus World

OnePlus World को 1 अक्टूबर को पेश किया जाएगा

ख़ास बातें
  • OnePlus World को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा
  • कुछ लोगों का मानना है कि यह कंपनी का वीआर प्लेटफॉर्म है
  • कई फैन्स ने OnePlus Watch के आने की ओर इशारा किया
विज्ञापन
OnePlus कल यानी 1 अक्टूबर को OnePlus Wolrd की पेशकश को टीज़ कर रही है। कंपनी के इसे लेकर चुप्पी साधने के बावजूद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 14 अक्टूबर को OnePlus 8T लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा बनाया गया एक वर्चुअल वर्ल्ड है, जबकि कई लोगों का सुझाव OnePlus Watch के आगमन को लेकर  भी है। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज ने हाल ही में पुष्टि की थी कि OnePlus 8T Pro को 14 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में OnePlus 8T के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा।

कंपनी ने 1 अक्टूबर को OnePlus World की शुरुआत की घोषणा करते हुए एक टीज़र ट्वीट किया है। पोस्ट में कहा गया है, “ब्रेक द लूप। चेंद योर वर्ल्ड।" इससे कई यूज़र्स ने यह अनुमान लगाया है कि कंपनी OnePlus Watch को लेकर इशारा दे सकती है जिसे हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। हालांकि, वनप्लस यूएसए ने एक ऐसी तस्वीर ट्वीट की है जो वर्चुअल वर्ल्ड को दिखाती है, जहां लोग घूम रहे हैं और यह OnePlus Store की तरह प्रतीत होता है। इससे पता चलता है कि OnePlus World कंपनी से प्रोडक्ट्स और गूडीज़ की जानकारी पाने के लिए फैन्स के लिए बनाया गया एक वीआर प्लेटफॉर्म हो सकता है।

यह केवल 14 अक्टूबर को लॉन्च इवेंट के लिए एक वीआर वर्ल्ड भी हो सकता है। वनप्लस को वास्तव में अनूठे इवेंट की मेजबानी करने के लिए जाना जाता है और यह एक समान तरीका हो सकता है आगामी डिवाइसों को लॉन्च करने के लिए। हालांकि, कुछ यूज़र्स प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए एक ग्लोबल स्टोर के आगमन का सुझाव भी दे रहे हैं।

फिलहाल तो इसे लेकर केवल अंदाज़े ही लगाए जा सकते हैं, लेकिन एक चीज़ जो अब किसी से नहीं छुपी, वह यह है कि आगामी OnePlus 8T स्मार्टफोन 14 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है। इस फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा और सबसे बड़ा फीचर इसमें 65 वाट फास्ट चार्जिंग का शामिल होना है। OnePlus 8T 39 मिनट में हैंडसेट को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए टीज़ किया गया है। इसके अलावा यह भी खबर है कि फोन Android 11 पर चलेगा। फोन हाल ही में गीकबेंच पर 12 जीबी रैम के साथ देखा गया था।

जैसा कि हमने बताया कि OnePlus 8T Pro को इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि मौजूगा OnePlus 8 की तुलना में नए फोन में किसी प्रकार के अपग्रेड की गुंजाइश नहीं बचती है, इसलिए वनप्लस 8टी प्रो को फिलहाल लॉन्च करना व्यर्थ है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , OnePlus, OnePlus World
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 22 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, क्‍या काम करेंगे? जानें
  2. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  3. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  5. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  6. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  7. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  8. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  9. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  10. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »