वनप्लस भी त्यौहारी सीज़न का पायदा उठाने की तैयारी में है और कंपनी ने अपनी दिवाली सेल का ऐलान कर दिया है। चीनी कंपनी 24 से 26 अक्टूबर तक एक रुपये वाली दिवाली डैश सेल का आयोजन कर रही है। इस सेल में रजिस्टर्ड यूज़र के पास सिर्फ एक रुपये में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से
वनप्लस 3 सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट, वनप्लस एक्सेसरी और दूसरे प्रोडक्ट खरीने का मौका होगा।
यह फ्लैश सेल हर रोज दोपहर 4 बजे, 6 बजे और 8 बजे आयोजित की जाएगी। वनप्लस चुनिंदा रजिस्टर्ड यूज़र को लकी ड्रॉ के जरिए एक मिस्ट्री हॉक्स भी ऑफर करेगी। यूज़र को मिस्ट्री बॉक्स के अंदर क्या है, इस बारे में जानने के लिए तीन घंटे के अंदर चेकआउट करना होगा।
इस अनोखी सेल में हिस्सा लेने के लिए यूज़र
वनप्लस स्टोर पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक वनप्लस आईडी क्रिएट कर बिलिंग और पेमेंट के बारे में सारी जानकारी भीरनी होगी। फोन नंबर भी वेरिफाई कराना होगा। इसके अलावा हैशटैग #OnePlusDiwaliDash के साथ सोशल मीडिया पर साझा भी करना होगा। और इस तरह वनप्लस दिवाली डैश सेल की चार स्टेप की पूरी रजिस्ट्रेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके अलावा कंपनी मौज़ूदा वनप्लस यूज़र को अतिरिक्त फायदा भी दे रही है। हर वनप्लस यूज़र को सेल के लिए रजिस्टर करान और अपनी आईएमईआई नंबर डालने पर 250 रुपये का एक मुफ्त कूपन मिलेगा। कंपनी एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है जिसके तहत सोशल मीडिया पर सेल की जानकारी साझा करने पर यूज़र के पास एक खास गिफ्ट बैग को जीतने का मौका भी मिलेगा।
शाओमी भी इन दिनों इसी तरह मीडॉटकॉम वेबसाइट पर दिवाली सेल आयोजित कर रही है। इस सेल में भी एक रुपये की फ्लैश सेल सहित कई दूसरे प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। आज शाओमी सेल में मिलने वाले
सभी ऑफर के बारे में यहां जानें। शाओमी की सेल सोमवार को शुरू हुई है और यह बुधवार तक चलेगी।