OnePlus का चर्चित Cloud 11 इवेंट आज आखिरकार भारत में होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने चर्चित स्मार्टफोन मॉडल्स OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G को लॉन्च करने के साथ ही कई और प्रोडक्ट्स पेश करने जा रही है। इवेंट के लॉन्च का समय 7 फरवरी शाम 7.30 बजे (IST) है। यह राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है, और इन प्रोडक्ट्स के बारे में अभी तक मिले लेटेस्ट अपडेट क्या हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं। साथ ही, Cloud 11 Live आप कैसे देख सकते हैं, इसके डिटेल्स भी आप तक हम पहुंचा रहे हैं।
OnePlus 11 5G और
OnePlus 11R 5G को कंपनी आज अपने Cloud 11 इवेंट में लॉन्च करने जा रही है। OnePlus 11 5G स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। OnePlus 11 5G इसलिए खास है क्योंकि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन मॉडल है जिसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं OnePlus 11R 5G को कंपनी Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च करने जा रही है। Cloud 11 इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा TWS इयरबड्स, Q सीरीज स्मार्ट टीवी, कंपनी का पहला टैबलेट OnePlus Pad और एक मेकेनिकल कीबोर्ड भी पेश करने जा रही है।
Cloud 11 इवेंट का Live Stream आप OnePlus के सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकते हैं। Cloud 11 YouTube Live और Cloud 11 Twitter के अलावा कंपनी की
ऑफिशिअल वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा। इवेंट का समय भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे के लिए निर्धारित है।
OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 11 5G फोन चीन में लॉन्च किया जा चुका है और चीनी मॉडल में Android 13 आधारित ColorOS 13.0 देखने को मिलता है। इसमें 6.7 इंच QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) Samsung LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट है जो कि एडेप्टिव फीचर के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC है। यह 16 जीबी तक रैम और Adreno 740 GPU के साथ पेअर किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर है जो Hasselblad ब्रैंडिंग के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशंस
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार OnePlus 11R 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी कर चुकी है। इसके साथ Adreno GPU मिल सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS के साथ आएगा।
फोन में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का सेकंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा, ऐसा कहा जा रहा है। वहीं OnePlus फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। चाइना 3C सर्टिफिकेशन के मुताबिक, OnePlus 11R 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 100W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
OnePlus Pad के संभावित स्पेसिफिकेशंस
कंपनी का पहला टैबलेट 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह एक एलसीडी पैनल हो सकता है जिसमें 2.8k रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। टैब में मीडियाटेक का Dimensity 9000 चिपसेट और 9,500mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ देखने को मिल सकता है। खबर है कि कंपनी इसके साथ स्टाइलस सपोर्ट भी देने वाली है।
OnePlus Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Buds Pro 2 में 11mm और 6mm ऑडियो ड्राइवर होने की बात कही गई है और ये 38 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आ सकते हैं। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग और IP55 रेटिंग जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इनकी कीमत 11,999 रुपये के करीब हो सकती है।
OnePlus TV 65 Q2 Pro
OnePlus TV 65 Q2 Pro में 65 इंच QLED डिस्प्ले हो सकता है जिसके साथ Google TV सपोर्टेड हो सकता है। यह Q1 Pro TV टीवी के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Keyboard
OnePlus इवेंट में अपना पहला मैकेनिकल कीबोर्ड पेश करने जा रही है। यह Windows, Mac और Linux प्लेटफॉर्म्स के साथ सपोर्टेड होगा। इसमें सफेद रंग वाली की देखने को मिल सकती हैं। जिनमें से पावर की रेड बटन के साथ आ सकती है और एंटर बटन येलो कलर में दिया जा सकता है।