OnePlus Ace Pro को पहले 3 अगस्त को लॉन्च करने का प्लान था। हालांकि यह प्रोग्राम स्थगित हो गया और फोन आखिरकार आज चीन में पेश कर दिया गया। आपको बता दें कि फोन और कुछ नहीं बल्कि ब्रांड के होम कंट्री के लिए एक रीब्रांडेड OnePlus 10T है। यह स्मार्टफोन मोबाइल फोन पर उपलब्ध सबसे तेज वायर्ड चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें एंड्रॉइड के लिए आज तक का सबसे तेज चिपसेट दिया गया है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Ace Pro की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो OnePlus Ace Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,499 यानी कि 41,228 रुपये है। वहीं 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,799 यानी कि 44,763 रुपये है। और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥4,299 यानी कि 50,658 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन चीन में 15 अगस्त से 10 बजे उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक और ग्रीन जैसे तीन कलर में मिलेगा।
OnePlus Ace Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
OnePlus Ace Pro में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ 2412 x 1080 पिक्सल, 394 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह 20.1:9 पैनल sRGB/DCI-P3 कलर गेमुट्स, HDR10+ और 720Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163mm, चौड़ाई 75.4mm, मोटाई 8.8mm और वजन 204 ग्राम है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, NFC और यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0 दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 4,800mAh बैटरी से लैस है जो कि 150W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।