OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। बहुत दिनों से यह डिवाइस चर्चा में थी। जैसे कयास लगाए गए थे, वही फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ OnePlus Ace 2 Pro को पैक किया गया है। यह वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 24GB रैम दी गई है। OnePlus Ace 2 Pro को पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Ace Pro का सक्सेसर कहा जा रहा है।
OnePlus Ace 2 Pro के प्राइस और उपलब्धता
OnePlus Ace 2 Pro को 3 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में
लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टाेरेज के साथ आता है, जिसके दाम 2,999 युआन (लगभग 34,572 रुपये) हैं। 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के दाम 3,399 युआन (लगभग 39,183 रुपये) हैं। इसे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज में भी लिया जा सकता है, जो 3,999 युआन (लगभग 46,102 रुपये) का है।
इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है और आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। ऑरोरा ग्रीन और टाइटेनियम एम्प्टी ग्रे कलर्स में आने वाले इस फोन की सेल 23 अगस्त से शुरू होगी।
रिपोर्टों के अनुसार, वनप्लस ऐस 2 प्रो में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1.5K और 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले के टॉप में सेंटर में पंच होल दिया गया है, जहां सेल्फी कैमरा मौजूद है।
OnePlus Ace 2 Pro को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसके साथ मैक्सिमम 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर ColorOS 13.1 की लेयर है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 150W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरों के लेवल पर भी OnePlus Ace 2 Pro काफी दमदार है। फोन में 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। साथ में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले OnePlus Ace 2 Pro में वाईफाई 7 फीचर भी मिलता है।
कंपनी ने आईआर ब्लास्टर फीचर को बरकरार रखा है। एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।