OnePlus 9 हो सकता है 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस, और भी जानकारियां लीक

लीक के अनुसार, OnePlus 9 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/3.4 लेंस व ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद हो सकता है। इसके अलावा इस लीक में ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।

OnePlus 9 हो सकता है 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस, और भी जानकारियां लीक

OnePlus 9 सीरीज़ मार्च में हो सकती है लॉन्च

ख़ास बातें
  • OnePlus 9 में फीचर हो सकता है होल-पंच डिस्प्ले
  • वनप्लस 9 में मौजूद हो सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है
विज्ञापन
OnePlus 9 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किए गए हैं। आपको बता दें, हाल ही में जानकारी दी गई थी कि वनप्लस 9 स्मार्टफोन में Leica फीचर्स दिए जा सकते हैं और अब फ्रेश लीक के अनुसार, इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लीक के मुताबिक, फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-विज़न वाइड-एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजूद हो सकता है। इससे अलग OnePlus का 33 वॉट चार्जर कथित रूप से TUV Rheinland सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जो कि वनप्लस स्मार्टफोन के साथ भविष्य लॉन्च की ओर इशारा देता है।

OnePlus 9 के कैमरा स्पेसिफिकेशन SlashLeaks पर लिस्ट हैं, जिसकी जानकारी सबसे पहले GizmoChina द्वारा दी गई है। लीक के अनुसार, वनप्लस 9 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ स्थित होगा। इसके अलावा, वनप्लस 9 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.8  अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/3.4 लेंस व ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद हो सकता है। इसके अलावा इस लीक में ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।

पिछली लीक में वनप्लस 9 फोन में आयातकार कैमरा मॉड्यूल देखा गया था। इस मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकली स्थित था। फोन के फ्रंट पैनल में फ्लैट डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिखा था। फिलहाल, सेल्फी कैमरा की जानकारी साफ नहीं की गई है। इससे पहले जानकारी दी गई थी कि वनप्लस 9 Leica कैमरा से इंटीग्रेट होगा। यदि यह खबर सच साबित होती है, तो चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की आगामी फोन सीरीज़ में पुराने जनरेशन फोन की तुलना में फोटोग्राफी के लिहाज़ से इम्प्रूवमेंट्स देखी जा सकेगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस 9 कथित रूप से 6.55 इंच के फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होगा। इसके अलावा इसके साथ HDR सपोर्ट भी मिल सकता है। साथ ही फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 9 फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी और यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। वनप्लस 9 सीरीज़ में OnePlus 9 Pro भी शामिल होगा और यह भी कहा जा रहा है कि इसे अगले साल मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है।

इससे अलग GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार, नया वनप्लस 33 वॉट चार्जर TUV Rheinland साइट पर लिस्ट हुआ है। यह चार्जर को आगामी OnePlus Nord फोन के साथ आना चाहिए। हालांकि, लिस्टिंग में यह जिक्र नहीं किया गया है कि किस हैंडसेट रेंज के साथ इस अडैप्टर को इंटीग्रेट किया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , OnePlus 9, OnePlus 9 Cameras, OnePlus 9 Specifications, OnePlus
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nokia स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया HMD Vibe फोन, जानें फीचर्स, कीमत
  2. Hyundai और Kia अगले साल लाएगी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार
  3. क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे लोग, Rs 1.64 लाख करोड़ पहुंचा खर्च
  4. KBC 2024 Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सीजन का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कल से, ऐसे करें रजिस्‍टर
  5. BMW ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक i5, सिंगल चार्ज में 516 किलोमीटर की रेंज
  6. Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला सबसे पहला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी यह कंपनी! Xiaomi, Oneplus, iQoo? जानें
  7. What is S-400 TRIUMF : भारत को अगले साल मिलेंगी ‘एस-400 ट्रायम्फ’ की 2 रेजिमेंट, क्‍या है यह? जानें
  8. Redmi K70 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है TCL C8 OLED पैनल
  9. JioCinema प्रीमियम प्लान महज 29 रुपये में, पूरे महीने चलाएं ऐड-फ्री 4K वीडियो स्ट्रीमिंग
  10. Noise की नई स्‍मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 लॉन्‍च, टाइम के साथ सेहत भी बताएगी, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »