OnePlus 8T स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की जानकारी Amazon और OnePlus.in वेबसाइट पर दी गई है। इस फोन को लेकर लम्बे समय से खबरों का सिलसिला ज़ारी है। पहले अटकले लगाई जा रही थी कि वनप्लस 8टी स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 8टी में OnePlus 8 की तुलना में कोई ज्यादा बड़े अपग्रेड नहीं दिए जाएंगे। हालांकि, बताया गया है कि यह हैंडसेट रीडिज़ाइन कैमरा सेटअप और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है।
Amazon ने
OnePlus 8T के लिए एक
माइक्रोसाइट का निर्माण किया है, जिस पर “coming soon” का टैग दिया गया है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स वेबसाइट ने फोन के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है, जिसमें यूज़र्स को वनप्लस 8टी स्मार्टफोन जीतने का मौका दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह कॉन्टेस्ट 14 अक्टूबर तक ज़ारी रहेगा, जो कि नए स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख की ओर एक इशारा है। गौरतलब है कि हाल ही में एक
रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि वनप्लस 8टी स्मार्टफोन 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
अमेज़न की लिस्टिंग के अलावा,
OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट OnePlus.in ने भी वनप्लस 8टी 5जी स्मार्टफोन के लिए वेब
पेज का निर्माण किया है, जिसके साथ भी “coming soon” का टैग दिया गया है। यही नहीं वनप्लस भी कॉन्टेस्ट चला रही है, जिसमें ग्राहकों को वनप्लस 8टी और Bullets Wireless वाउचर के साथ-साथ फोन एक्सेसरीज़ पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। हालांकि, अमेज़न की तरह वनप्लस ने वनप्लस 8टी के लॉन्च तारीख को लेकर कोई संकेत व इशारा नहीं दिया है।
आपको बता दें, वनप्लस 8टी स्मार्टफोन को लेकर पहले खबर थी कि इसे इस महीने के अंत तक पेश किया जा सकता है। जो कि
OnePlus 7T की तरह ही होगी, जिसे पिछले साल 26 सितंबर को
लॉन्च किया गया था। हालांकि, लॉन्च में आई देरी का कारण कोरोना वायरस महामारी को भी माना जा सकता है, जिसकी वजह से निर्माण व सप्लाई कार्य में बाधा आई थी।
OnePlus 8T specifications (expected)
हाल ही में फोन के रेंडर्स के साथ स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे, जिसके अनुसार, फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। पिछले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया था कि फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं, अंत में एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा।
इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम कर सकता है।