OnePlus 8T स्मार्टफोन की कीमत ट्विटर के जरिए ऑनलाइन लीक की गई है। बता दें, कल ही कंपनी ने ऐलान किया था कि इस स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद ही अब कीमत को लेकर भी खबरे सामने आना शुरू हो गई हैं। नए OnePlus स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, एक 8 जीबी रैम और दूसरा 12 जीबी रैम विकल्प। अगर हम वनप्लस के पुराने रिकॉर्ड्स को देखें, तो वनप्लस 8टी स्मार्टफोन OnePlus 8 अपग्रेड हो सकता है जिसमें कुछ हार्डवेयर बदलाव दिए जा सकते हैं। हालांकि, हार्डवेयर अपग्रेड के अलावा, लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि वनप्लस 8टी की कीमत OnePlus 8 की तुलना में EUR 100 (लगभग 8,600 रुपये) ज्यादा होगी।
OnePlus 8T price (expected)
इस डेवलपमेंट से जुड़े शख्स का हवाला देते हुए वियतनामी टिप्सटर @chunvn8888 ने
OnePlus 8T की कथित कीमत
ट्विटर पर साझा की है। टिप्सटर का दावा है कि वनप्लस 8टी के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 799 (लगभग 69,000 रुपये) होगी। वहीं इसके 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 78,000 रुपये) होगी।
टिप्सटर द्वारा बताई गई वनप्लस 8टी की शुरुआती कीमत
OnePlus 8 की तुलना में EUR 100 ज्यादा होगी। यूरोपियन मार्केट में इस फोन ने EUR 699 (लगभग 60,400 रुपये) के साथ एंट्री मारी थी। हालांकि, वनप्लस अपग्रेड के साथ कीमत में किया गया इज़ाफा सही ठहराया जा सकता है।
टिप्सटर द्वारा बताई गई इस कीमत की जांच स्वतंत्र रूप से Gadgets 360 द्वारा नहीं की गई है। तो ऐसे में फिलहाल इसे केवल लीक समझना बेहतर होगा।
OnePlus 8T specifications (expected)
हाल ही में फोन के रेंडर्स के साथ स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे, जिसके अनुसार, फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। पिछले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया था कि फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं, अंत में एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा।
इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम कर सकता है।