OnePlus सीरीज़ लम्बे वक्स से सुर्खियों में छाया हुआ है। इस सीरीज़ से जुड़े कभी लीक्स सामने आए, तो कभी टीज़र्स... लेकिन अब आखिरकार कल यानी 14 अप्रैल को इस सीरीज़ से पर्दा उठा दिया जाएगा। हालांकि, सीरीज़ लॉन्च से पहले इसकी एक और नई लीक सामने आई है, जिसमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन के कथित कवर दिखे हैं। यह नया लीक पुराने लीक की तरह ही है, जिसमें अलग-अलग फोन कवर, अलग-अलग फिनिश के साथ दिखे हैं इसमें कंपनी का पारंपारिक सैंडस्टोन ब्लैक वेरिएंट भी शामिल है। यही नहीं, फोन कवर की इस लीक में वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 की कैमरा प्लेसमेंट भी दिखी है। इसके अलावा, फोन के रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर और वनप्लस 8 प्रो फोन भी ऑनलाइन दिख चुका है, जो कि फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाता है।
टिप्सटर इशान अग्रवाल द्वारा ये लीक
ट्वीटर पर साझा की गई है। इन कथित फोन कवर में सैंडस्टोर बम्पर समेत तीन कलर वेरिएंट दिखे हैं, एक ब्लैक सियान और स्मोकी पर्पल। इस पोस्ट में ट्रांसपेरेंट बम्पर कवर का भी उल्लेख है, जिसमें नायलॉन बम्पर कवर और कार्बन बम्पर कवर दिए हुए हैं।
OnePlus 8 के यह कथित फोन कवर वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की ओर इशारा करता है, वहीं फ्लैश लाइट नीचे दी गई है।
OnePlus 8 Pro का कैमरा कटआउट ट्रिपल कैमरा से काफी बड़ा है।
इसके अलावा इन सभी फोन कवर में कैमरा कटआउट के नीचे
OnePlus का लोगो भी दिया हुआ है। यह लीक पुरानी फोन कवर की लीक की तरह ही हैं, हालांकि पुरानी
लीक हाई रिजॉल्यूशन में नहीं थी।
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर एक टिप्सटर ने कथित वनप्लस 8 प्रो के About phone page की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में जानकारी मिली है कि यह फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 6.78 इंच का 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला एमोलेट डिस्प्ले दिया जाएगा। तस्वीर के मुताबिक फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसके साथ ही ITHome द्वारा एक कथित रिटेल बॉक्स की भी तस्वीर सामने आई है, जिसके ऊपर वनप्लस 8 प्रो की ब्रांडिंग दिखी है। यह एक लाल रंग का डिब्बा है, जिसपर 8 नंबर लिखा है।
इन सब के अलावा इन दो फोन से संबंधित अनगिनत लीक और रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिसमें इसकी एक्सेसरिज़ से लेकर वायरलेस चार्जर, इयरफोन तक की जानकारी सामने आ चुकी है। वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो दोनों ही फोन कल 14 अप्रैल को लॉन्च होंगे।