एक नए OnePlus स्मार्टफोन को चीन में मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी (MIIT) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चला है कि फोन डुअल-मोड 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर IN2010 है। माना जा रहा है कि यह OnePlus 8 Pro हैंडसेट है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस 2020 में OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च करेगी। लीक से पता चला है कि वनप्लस 8 प्रो में होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा।
MIIT लिस्टिंग के बारे में जानकारी
सबसे पहले जानकारी सुधांशु अंभोरे द्वारा दी गई। इससे पता चलता है कि
OnePlus 8 Pro डुअल-मोड 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन कई फ्रिक्वेंसी बैंड को सपोर्ट करेगा जिसमें n1, n41, n78 और n79 शामिल हैं। लिस्टिंग से इस फोन के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस साल OnePlus ने
OnePlus 7T Pro 5G को लॉन्च किया था। यह T-Mobile के लिए एक्सक्लूसिव है। अनुमान है कि अगले साल ज़्यादातर मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे। टिप्सटर ने बताया है कि वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 लाइट एक साथ लॉन्च होंगे। इनसे फरवरी या मार्च महीने में पर्दा उठेगा।
पुराने दावों के मुताबिक, वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले, होल-पंच डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें चौथा ToF सेंसर होगा जो पोर्ट्रेट शॉट्स में डेप्थ को बेहतर करने का काम करेगा। फिलहाल, वनप्लस 8 प्रो के बारे में बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है। लेकिन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कंपनी इस साल वनप्लस 8 लाइट को भी लॉन्च करेगी। यह वनप्लस 8 का कमज़ोर वेरिएंट होगा। लीक हुए रेंडर्स से वनप्लस 8 लाइट में होल-पंच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी मिली है।
OnePlus ने पहले ही CES 2020 में अपनी मौज़ूदगी की पुष्टि कर दी है। यहां पर 'Concept One' से पर्दा उठेगा। यह कंपनी का पहला कंसेप्ट हैंडसेट होगा।