OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन 15 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं। अभी वनप्लस की लेटेस्ट सीरीज़ के दो प्रीमियम वेरिएंट अगले महीने लॉन्च होने का दावा किया गया है। वहीं, OnePlus 8 Lite को लॉन्च किए जाने में अभी और महीनों का समय लगने वाला है। खबरों के अनुसार, कंपनी पहले इन तीनों स्मार्टफोन को एक साथ इसी महीने में ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई है। वनप्लस 8 लाइट फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर होने की खबर है।
टिप्सटर Max J. ने एक कॉन्सेप्ट तस्वीर
साझा की है, जिसमें 15 अप्रैल तारीख का उल्लेख है। माना जा रहा है कि यह
OnePlus 8 सीरीज़ के लॉन्च की नई तारीख है। दूसरी कंपनियों की तरह OnePlus भी यह लॉन्चिंग ऑनलाइन करेगी।
WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च करेगी, वहीं
OnePlus 8 Lite में कुछ महीनों की और देरी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस कोरोना वायरस के चलते प्रोडक्शन समस्या का सामना कर रही है और इसी वजह से ये फोन अपने पहले तय समयानुसार यानी मार्च में लॉन्च नहीं हो सके। वनप्लस चीन में केवल फोन प्रोड्यूस नहीं करती है बल्कि प्रोडक्ट डेवलपमेंट का भी काम इसी मार्केट में होता है।
फोन अप्रैल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन लॉन्च के बाद फोन कब असल में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे? इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की मानें, तो फोन की सेल में भी थोड़ी बहुत देरी हो सकती है।
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 8 लाइट का लॉन्च जुलाई तक हो सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की भी खबर है और इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 चिपसेट भी हो सकता है। इसके अलावा, वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व 5जी सपोर्ट होने का भी दावा है।