OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को नए ऑक्सीज़नओएस अपडेट के साथ अप्रैल 2020 सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन में यह अपडेट कैमरा इम्प्रूवमेंट्स, नेटवर्क इम्प्रूवमेंट्स और सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशन लेकर आया है। वनप्लस 8 यूज़र्स को भारत में ऑक्सीज़नओएस 10.5.7 वर्ज़न ओटीए के जरिए मिला है, जबकि वनप्लस 8 प्रो यूज़र्स को ऑक्सीज़नओएस 10.5.8 वर्ज़न मिला है। इन दो फोन के लिए कई रिज़न-स्पेसिफिक बिल्ड है, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो कि केवल कुछ ही क्षेत्रों में ही उपलब्ध हैं।
कंपनी के द्वारा साझा किए गए आधिकारिक
चेंजलॉग में खुलासा किया गया है कि OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को OxygenOS 10.5.8 अपडेट ओटीए के जरिए प्राप्त हुआ है। यह सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स के साथ आया है, जिसमें टच और इंटरेक्शन एक्सपीरियंस ऑप्टिमाइज़ेशन, पावर कंजप्शन परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट, बेहतर सिस्टम स्टेब्लिटी और एंड्रॉयड अप्रैल 2020 सिक्योरिटी पैच शामिल है। इसके अलावा ब्लूटूथ स्टेब्लिटी और कम्पेटिब्लिटी में भी सुधार आया है। इस अपडेट के जरिए कैमरा शूटिंग एक्सपीरियंस और स्टेब्लिटी भी बेहतर हुई है। नेटवर्क इम्प्रूवमेंट की बात करें, तो वाई-फाई की परफॉर्मेंस व स्टेब्लिटी सुधरी है। इसके साथ ऑनलाइन गेम में ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ-साथ स्मूथनेस आई है। इसके अलावा वनप्लस 8 प्रो अन्य सुधार, जैसे कम ब्राइटनेस के साथ वीडियो प्लेइंग इफेक्ट और एचआरडी (High Dynamic Range) वीडियो इफेक्ट्स ऑप्टिमाइज़ेशन आदि।
9to5Google के द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, वनप्लस 8 प्रो के अपडेट का साइज़ 155 एमबी है। अगर आपके पास वनप्लस 8 प्रो फोन है, तो आप इस अपडेट को मैनुअली भी अपने फोन में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट करना होगा।
XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार बस वीडियो प्लेइंग इफेक्ट और एचआरडी इफेक्ट ऑप्टिमाइज़ेशन को छोड़कर वनप्लस 8 को भी ऊपर दिए गए सभी इम्प्रूवमेंट्स OxygenOS 10.5.7 अपडेट में मिेले हैं।
वनप्लस के मुताबिक, इस अपडेट को फेज़ मैनर में रोलआउट किया गया है, फिलहाल बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें यह अपडेट मिला है। हालांकि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या के लोगों के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा।