OnePlus 7T Specifications: वनप्लस 7टी के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि आगामी वनप्लस 7टी स्मार्टफोन में 6.55 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और फोन में जान फूंकने के लिए 3,800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। OnePlus 7T के साथ OnePlus 7T Pro को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च जा सकता है। वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो के साथ OnePlus TV से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
टिप्स्टर
इशान अग्रवाल के अनुसार,
वनप्लस 7टी के दो स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, एक 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज के साथ। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे जा सकते हैं, फ्रॉस्टेड सिल्वर और हेज ब्लू। इशान अग्रवाल ने यह भी बताया कि फोन में 3,800 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो आगामी वनप्लस 7टी स्मार्टफोन तीन रियर कैमरों से लैस हो सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन में स्लो मोशन वीडियो, वाइड-एंगल वीडियो और नाइटस्केप मोडी जैसे फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
OnePlus 7T में 6.55 इंच 2K सुपर एमोलेड 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन होगी। कुछ समय पहले लीक से फोन के डाइमेंशन 161.2x74.5x8.3 मिलीमीटर के बारे में पता चला था। वनप्लस ने अभी आगामी वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो की लॉन्च तारीख से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इशान अग्रवाल ने इस बात का संकेत दिया है कि फोन अगले महीने 26 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं।
OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन इस स्मार्टफोन में भी वनप्लस 7टी की तरह स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है।