Amazon Prime Day Sale: स्मार्टफोन से लेकर अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर्स

इस साल Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान iPhone 11, OnePlus 7T, Oppo Reno 4, Redmi K20 Pro, Samsung Galaxy S10 समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर छूट हासिल करने का मौका है।

Amazon Prime Day Sale: स्मार्टफोन से लेकर अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर्स

Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान OnePlus 7T Pro 43,999 रुपये में मिल रहा है

ख़ास बातें
  • Amazon Prime Day सेल कल रात 12 बजे तक चलेगी
  • स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी व ईयरफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट
  • एक्सचेंज ऑफर के साथ HDFC बैंक कार्ड के जरिए भी हो सकती है अतिरिक्त बचत
विज्ञापन
Amazon Prime Day 2020 सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। दो दिन की यह बिक्री लोकप्रिय मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर बेहतरीन छूट और ऑफर लेकर आती है। प्राइम डे अमेज़न की ओर से एक सालाना ग्लोबल सेल इवेंट है, जो विशेष रूप से अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए आयोजित की जाती है। इस साल भी ग्राहकों को पास उनके पसंदिदा स्मार्टफोन और अन्य इलैक्ट्रॉनिक्स पर छूट हासिल करने का अच्छा मौका है। इस साल iPhone 11, OnePlus 7T, Oppo Reno 4, Redmi K20 Pro, Samsung Galaxy S10 समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर छूट हासिल करने का मौका है। यह भी बताते चलें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल की प्राइम डे सेल केवल भारत में चल रही है। हम आज Amazon Prime Day 2020 सेल के पहले दिन आपको कुछ बेहतरीन डील्स और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रोडक्ट्स पर मिल रहे सौदों के अलावा, HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट (5,000 की न्यूनतम खरीदारी पर और 1,500 रुपये तक की अधिकतम छूट) का लाभ उठा सकते हैं।
 

Amazon Prime Day 2020 sale - Best deals on mobile phones today

Apple iPhone 11

इस साल आने वाले नए iPhone मॉडल के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर 'कुछ हफ्तों' के लिए टाल दिया गया है। लेकिन यदि आप इंतज़ार करने के लिए तैयार नहीं हैं, या एक नए iPhone मॉडल के लिए बड़ी कीमत चुकाना नहीं चाहते हैं, तो पिछले साल के iPhone 11 64GB को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस हफ्ते भारत में अमेज़न की प्राइम डे 2020 सेल के दौरान फोन 59,900 रुपये (एमआरपी 68,300 रुपये) कीमत पर मिल रहा है। आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर iPhone 11 पर 13,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
 

OnePlus 7T

वनप्लस 7टी को प्राइम डे 2020 सेल के दौरान 35,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) की कीमत पर खरीदने का मौका है। इतना ही नहीं, अन्य कई ऑफर्स हैं, जिनके ज़रिए आप इस फोन को और कम कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन पर एक्सचेंज ऑफर है, जो आपको अधिकतम 15,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दिला सकता है। अमेज़न कैशबैक के साथ चुनिंदा पेमेंट कार्ड पर बिना ब्याज़ की किश्त बनवाने का विकल्प है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको OnePlus 7T पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट मिल रही है, जो ईएमआई लेनदेन पर भी लागू होगी। ये सब ऑफर्स आपको एक अच्छे स्मार्टफोन को बेहतरीन कीमत पर खरीदने का मौका दे रहे हैं।
 

OnePlus 7T Pro

पुराने फोन की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम को 43,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में खरीदने का मौका है। इस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। OnePlus 7T की तरह ही OnePlus 7T Pro पर भी एक्सचेंज ऑफर और अन्य छूट मिलेगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 16.600 रुपये तक की अधिकतम छूट और एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) की तत्काल छूट।
 

Oppo Reno 4 Pro

ओप्पो ने हाल ही में रेनो 4 प्रो को लॉन्च किया था और अब यह अमेज़न प्राइम डे सेल का हिस्सा है। आपको इस फोन की कीमत पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को Amazon Pay के जरिए भुगतान करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 4 Pro को 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और 14,600 रुपये तक की अतिरिक्त तत्काल छूट का फायदा भी ले सकते हैं।
 

Redmi K20 Pro (6GB, 128GB)

Xiaomi का यह फोन इस लिस्ट का सबसे पुराना स्मार्टफोन है। Redmi K20 Pro को कंपनी ने 2019 के मध्य में लॉन्च किया था, लेकिन यह आज भी एक भरोसेमंद और वैल्यू फॉर मनी फोन कहलाने की क्षमता रखता है। Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान ग्राहक इसे 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) कीमत पर खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है, जो 13,600 रुपये तक की छूट का वादा करता है। रेडमी के20 प्रो 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस आता है।
 

Samsung Galaxy S10

सैमसंग गैलेक्सी एस10 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राइम डे 2020 बिक्री के दौरान 44,999 रुपये (एमआरपी 71,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। Galaxy S10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। फोन में Exynos 9820 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम मिलती है। यह 3,400mAh बैटरी से लैस आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है। अमेज़न फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो कि आपको अधिकतम 13,600 रुपये की छूट दिला सकता है।
 

Amazon Prime Day 2020 sale - Other best deals

Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान Fire TV Stick के स्टैंडर्ड और 4K वेरिएंट को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह स्टिक आपके नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी पर बदल देती है। रेग्युलर फायर टीवी स्टिक को 2,399 रुपये (एमआरपी 3,999 रुपये) और 4K वेरिएंट को 3,599 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। Kindle Paperwhite भी 12,999 रुपये की एमआरपी के बजाय 9,999 रुपये में मिल रहा है। OnePlus 55-inch Q1 QLED टीवी को 69,900 रुपये की एमआरपी के बजाय 59,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं, Bose QuietComfort 35 II वायरलेस हेडफोन की कीमत यूं तो 29,363 रुपये रहती है, लेकिन सेल के दौरान इसे 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Jabra Elite 65T और Elite 65T Active ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर भी बेहतरीन छूट मिल रही है। दोनों सेल के दौरान क्रमश: 4,999 रुपये और 6,999 रुपये कीमत पर मिल रहे हैं। Sony WH-1000XM3 वायरलेस हेडफोन भी Bose की तरह ही 19,990 रुपये (एमआरपी 29,990 रुपये) कीमत पर मिल रहा है।

यदि आप एक दमदार गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आप HP Pavilion 15.6-inch गेमिंग लैपटॉप खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 69,003 रुपये है और Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान यह 59,990 रुपये में मिल रहा है। लैपटॉप AMD के Ryzen 5 4600H प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8 जीबी रैम शामिल है। अन्य स्पेसिफिकेशन 1 टीबी हार्ड ड्राइव, विंडोज़ 10, 4 जीबी Nvidia's GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड और फुल-एचडी डिस्प्ले हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Narzo 70 Pro 5G स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, जानें प्राइस
  2. OnePlus Nord CE 4 लॉन्‍च से 12 दिन पहले दिखा गीकबेंच पर! क्‍या होगा खास? जानें
  3. Realme Q5 Carnival Edition फोन 12GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  4. SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 22 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, क्‍या काम करेंगे? जानें
  5. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  6. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  8. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  9. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  10. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »