OnePlus 7T Update: वनप्लस 7टी को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और हैंडसेट की बिक्री 28 सितंबर से Amazon Great Indian Festival में शुरू हुई है। OnePlus 7T को मिला नया अपडेट कुछ बग फिक्स और परफॉर्मेंस में सुधार के साथ आ रहा है। OnePlus ने बताया कि अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है।
कंपनी ने फोरम पर घोषणा की है कि OnePlus 7T यूज़र्स के लिए OxygenOS 10.0.3 अपडेट को जारी कर दिया गया है। पिछले महीने
लॉन्च हुए
वनप्लस 7टी को मिला यह पहला अपडेट है। चेंजलॉग से इस बात का पता चला है कि अपडेट इंप्रूव फोटो क्वालिटी, एन्हांस्ड कैमरा स्टेबिलिटी और यूज़र एक्सपीरियंस इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है।
हम सलाह देंगे कि अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले सुनिश्चित करें कि बैटरी पर्याप्त रूप से चार्ज हो और फोन वाई-फाई से कनेक्ट हो। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। OnePlus 7T Price in India की बात करें तो हैंडसेट की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सिल्वर और ग्लेसियर ब्लू रंग में मिलेगा।
OnePlus 7T specifications
डुअल-सिम वनप्लस 7टी में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस है। वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले इस फोन की पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है।
फोन में वनप्लस 7 वाला रीडिंग मोड और नाइट मोड फीचर भी दिया गया है। डिस्प्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है।