OnePlus 6T के लॉन्च की तारीख का आधिकारिक तौर पर ऐलान अभी नहीं हुआ। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन से 17 अक्टूबर को पर्दा उठाया जाएगा। सार्वजनिक हुए टीज़र और लीक हुए रेंडर्स से तो फोन के डिजाइन का बहुत हद तक अनुमान लगाया जा सकता है।
OnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की पुष्टि हो चुकी है। रेंडर्स इशारा देते हैं कि वनप्लस 6टी में वाटरड्रॉप नॉच होगा और पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल कैमरा होगा। अब इस फोन की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें सामने आईं हैं जो केस मेकर Olixar की वेबसाइट पर सार्वजनिक हुई हैं। इस वेबसाइट पर फोन के कवर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।
Olixar ने अपनी वेबसाइट पर पांच कवर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है। इन कवर में वाटरड्रॉप की तरह दिखने वाला नॉच नज़र आ रहा जो इशारा है कि OnePlus 6T की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो OnePlus 6 की तुलना में ज़्यादा होगी। वर्टिकल पोज़ीशन वाला डुअल कैमरा सेटअप वनप्लस 6टी के रियर पर मध्य में होगा। देखा जाए तो ताज़ा खुलासा पहले लीक हो चुके रेंडर्स से मेल खाते हैं। कवर रेंडर्स के बारे में सबसे पहले जानकारी MySmartPrice द्वारा दी गई है।
OnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की पुष्टि हो चुकी है जो इस फोन की अहम खासियतों में से एक होगा। वनप्लस द्वारा जारी किए गए टीज़र के आधार पर कहा जा सकता है कि OnePlus 6T में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। यह यूएसबी टाइप-सी ईयरफोन के साथ आएगा। OnePlus 6T में भी वनप्लस 6 की तरह स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई भी हो सकता है। कीमत 550 डॉलर (करीब 40,000 रुपये) हो सकती है।