...तो OnePlus 6 दिखने में होगा ऐसा!

ओप्पो आर15 लॉन्च होने के बाद सबकी निगाहें जिस आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 6 पर टिकी हैं। ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने नए वनप्लस हैंडसेट को लेकर इशारा दे दिया है।

विज्ञापन
Sumit Chakraborty, अपडेटेड: 20 मार्च 2018 15:00 IST
ख़ास बातें
  • ओप्पो आर15 लॉन्च होने के बाद सबकी निगाहें जिस आगामी वनप्लस 6 पर
  • ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने नए वनप्लस हैंडसेट को लेकर इशारा दिया
  • वनप्लस के पिछले फोन का डिज़ाइन ओप्पो से मेल खाता रहा है

वनप्लस 6 (File)

ओप्पो आर15 लॉन्च होने के बाद सबकी निगाहें जिस आगामी स्मार्टफोन OnePlus 6 पर टिकी हैं। ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने नए वनप्लस हैंडसेट को लेकर इशारा दे दिया है। चीन में ओप्पो आर15 और ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन लॉन्च होने के बाद हमें पता चल गया है कि वनप्लस 6 दिखने में कैसा होगा। बता दें कि OnePlus के पिछले फोन का डिज़ाइन Oppo से मेल खाता रहा है। वनप्लस 5टी और ओप्पो आर11एस लुक के मामले में एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। इसी तरह Oppo R15 ने OnePlus 6 की डिज़ाइन का 'भेद' खोल दिया है। इसके अलावा वीवो एक्स21 यूडी के लॉन्च से भी साफ हुआ है कि OnePlus का फ्लैगशिप अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।

जहां हमने साल 2017 में OnePlus 5टी का साल के मध्य में अपग्रेड देखा। अब इसी साल जून में वनप्लस 5 का अपग्रेड आ रहा है, जिसे संभवत: वनप्लस 6 नाम दिया जाएगा। दिलचस्प बात है कि वनप्लस 6 उन स्मार्टफोन में से एक हो सकता है, जिनके आईफोन एक्स जैसे नॉच के साथ आने की चर्चा है। साथ ही इसमें हो सकता है 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले भी। बता दें कि OnePlus 5टी के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 था। ओप्पो आर 15 के लॉन्च में भी आईफोन एक्स जैसा डिज़ाइन होने की पुष्टि की गई है।

OnePlus, Oppo और Vivo, बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के भीतर आते हैं। इनके डिज़ाइन लगभग समान ही रहे हैं। पिछली लीक तस्वीरों के मुताबिक, OnePlus 6 काफी हद तक ओप्पो आर15 जैसा होगा। स्पेसिफिकेशन के मामले में ओप्पो आर15 में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होगा एआरएम माली-जी72 एमपी3 जीपीयू। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम दिए जाने की जानकारी सामने आई है। वहीं, ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें भी जुगलबंदी के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। हालांकि, वनप्लस का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि दूसरी पेरेंट कंपनी वीवो ने एक्स21 और एक्स21 यूडी से मंगलवार को पर्दा उठा दिया है। इससे पता चला है कि वनप्लस 6 में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। हालांकि, हैंडसेट में यह फीचर होने का ज़िक्र पिछले साल आई एक रिपोर्ट में भी किया गया था। कहने की ज़रूरत नहीं है कि वीवो एक्स21 स्मार्टफोन, ओप्पो आर15 से मिलता-जुलता है। नॉच के साथ 6.28 इंच का डिस्प्ले। हालांकि, इनमें वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप है। ध्यान रहे, वीवो एक्स21 का यूडी वेरिएंट पहले ही अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ चुका है। ऐसा ही अब यूज़र को वनप्लस 6 में देखने को मिल सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले ये ध्यान रखें, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
  2. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का दबदबा बरकरार, Oppo को मिला दूसरा रैंक 
#ताज़ा ख़बरें
  1. UBON ने लॉन्च किया 20W पार्टी स्पीकर, जो फुल चार्ज में चलेगा 20 घंटे! कीमत Rs 1,499
  2. Oppo Reno 15 और Reno 15 Pro फोन 200MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  3. क्या है Elon Musk का X Chat, जिसे बोला जा रहा है WhatsApp और Arattai किलर? यहां जानें सब कुछ
  4. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का दबदबा बरकरार, Oppo को मिला दूसरा रैंक 
  5. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  6. Rs 15 में 220 Km का सफर! Komaki ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MX16, जानें कीमत
  7. रोबोट बनाएंगे खाना और मैनेज करेंगे रेस्टोरेंट, जानें क्या है पूरा प्लान
  8. Poco F8 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  9. हवा में उड़ने वाली पतंग से पैदा होगी बिजली, चीन ने कर दिया अनोखा कारनामा
  10. “घर से मत निकलना... हम देख रहे हैं” - महिला को 6 महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट में, ठग लिए 32 करोड़!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.