हाल ही में वनप्लस 3 के मिनी वेरिएंट को लेकर
खबरें आईं थीं। पिछले हफ्ते ही बेंचमार्किंग वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर इस कथित स्मार्टफोन के बारे में पता चला था। लेकिन अब कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पी ने वनप्लस मिनी को लेकर आ रही खबरों का खंडन किया है।
वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने ट्विटर पर वनप्लस 3 के मिनी वेरिएंट को लेकर आई खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने #rumorshutdown के साथ सीधा जवाब दिया 'नहीं'। अनुमान है कि कार्ल पी का यह ट्वीटर वनप्लस 3 के मिनी वेरिएंट को लेकर ही है।
बता दें,
वनप्लस 3 हैंडसेट की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण वनप्लस की जमकर निंदा हुई है। कंपनी ने अपने पहले दो फ्लैगशिप फोन की मांग को काबू में रखने के लिए इनवाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया था, लेकिन इस साल वनप्लस 3 के लॉन्च के साथ इस व्यवस्था को निरस्त कर दिया गया। अब जानकारी मिली है कि यूरोप में कंपनी वाकई में अपने प्रोडक्ट की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है।
कंपनी ने यूरोप के 23 देशों में वनप्लस 3 की बिक्री अस्थाई तौर पर रोकने का फैसला किया है। इस दौरान कंपनी फिर से इस लोकप्रिय प्रोडक्ट का स्टॉक जुटा लेना चाहती है। इस सूची में ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल और स्पेन जैसे देश शामिल हैं। कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हम प्रोडक्शन और स्टॉक बढ़ाने पर काम कर रहे हैं, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस प्रीमियम प्रोडक्ट को पहुंचा सकें।" ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इन देशों में 9 अगस्त से 12 सितंबर के बीच हैंडसेट की बिक्री नहीं होगी।
दूसरी तरफ, बेंचमार्क साइट जीएफएक्सबेंच पर एक फोन को लिस्ट किया गया जिसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन वनप्लस 3 वाले हैं। अंतर सिर्फ स्क्रीन साइज में है। साइट पर लिस्ट किए गए फोन में 4.6 इंच का डिस्प्ले है। यह ख़बर फोन एरिना ने दी है। इस वेबसाइट का दावा है कि लिस्ट किए गए फोन को वनप्लस 3 मिनी के नाम से जाना जाएगा।
जीएफएक्सबेंच साइट पर लिस्ट किए गए फोन में फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। लेकिन अभी तक कोई ऐसा सबूत मौजूद नहीं है जिसके आधार पर कहा जाए कि यह वनप्लस का ही फोन है। सिर्फ स्पेसिफिकेशन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कंपनी के काफी लोकप्रिय हैंडसेट वनप्लस 3 का मिनी वेरिएंट है।