वनप्लस 3 स्मार्टफोन 14 जून को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक और रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है। अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी कर हर दिन छोटी से छोटी जानकारी दे रही है। अब वनप्लस के कैमरा सैंपल को लेकर कंपनी ने तस्वीरें जारी की हैं।
बुधवार को कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वनप्लस 3 के कैमरे से ली गई तस्वीरें
पोस्ट की। वनप्लस 3 से ली गई ये तस्वीरें खासी अच्छी दिख रही हैं। हालांकि इन तस्वीरों से वनप्लस 3 के कैमरे को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ लिखा, ''ये तस्वीरें वनप्लस 3 के कैमरे से ली गई हैं। आपकी पसंदीदा कौन सी है? ''
15 जून को कंपनी भारत के तीन शहरों में इस हैंडसेट के लिए
पॉप-अप इवेंट आयोजित करेगी। इन इवेंट में यूज़र को स्मार्टफोन का फर्स्ट-हैंड अनुभव मिलेगा। यहां पर फ्लैगशिप हैंडसेट को खरीदा भी जा सकेगा।
याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन को 14 जून को
भारतीय समयानुसार रात 10 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट वर्चुअल स्पेस स्टेशन में आयोजित होगा जिसे वनप्लस एंड्रॉयड ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह पहला मौका है जब वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन को बिना इनवाइट बेचेगी। कंपनी लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की फ्लैश सेल चीन में आयोजित करने वाली है।
धीरे-धीरे इस हैंडसेट से जुड़ी जानकारियों के लीक होने का सिलसिला और तेज हो गया है। एक
रिपोर्ट के मुताबिक, यह 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) के डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपेसट और दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज का ज़िक्र है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। लिस्टिंग में 3650 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ज़िक्र है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। दो वेरिेएंट के अलावा वनप्लस 3 को 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है।