अगर आप सोमवार को आयोजित ओपन सेल में वनप्लस 2 स्मार्टफोन खरीदने के चूक गए तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस इंडिया ने घोषणा की है कि मंगलवार को वनप्लस 2 की ओपन सेल फिर से आयोजित की जाएगी। सेल की शुरुआत अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर मंगलवार को सुबह 8 बजे से होगी।
याद रहे कि सोमवार को दोपहर 12-1 बजे कंपनी ने
वनप्लस 2 की ओपन सेल का आयोजन किया। कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि मंगलवार को आयोजित होने वाली सेल कब तक चलेगी। पहली सेल की तरह इस बार भी यह जानकारी नहीं उपलब्ध है कि कितने हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
(पढ़ें:
वनप्लस 2 का रिव्यू)
कंपनी ने बताया कि सोमवार को आयोजित सेल को शानदार प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस दौरान वनप्लस 2 स्मार्टफोन के कितने यूनिट बिके।
(पढ़ें:
मोटो एक्स प्ले और वनप्लस 2 में कौन है बेहतर?)
जुलाई में लॉन्च किए गए वनप्लस 2 स्मार्टफोन को खरीद पाना किसी भी यूज़र के लिए बेहद ही मुश्किल रहा है। एक तो हैंडसेट की सप्लाई कम है और इसे खरीदने के लिए इनवाइट की भी ज़रूरत पड़ती है। कम उपलब्धता को लेकर कंपनी की जमकर आलोचना भी हुई है। दरअसल, कंपनी ने इस हैंडसेट को लॉन्च करने के दौरान दावा किया था कि
वनप्लस वन को लेकर पैदा हुई स्थिति के मद्देनज़र इस बार ज्यादा इनवाइट बांटे जाएंगे और इनवाइट सिस्टम भी पहले से बेहतर होगा। हालांकि, कंपनी के पिछले फ्लैगशिप डिवाइस की तरह नए हैंडसेट को लेकर भी यूज़र को पुरानी समस्या का ही सामना करना पड़ रहा है।
64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वनप्लस 2 स्मार्टफोन भारत में 24,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीदा जा सकता है जिसके लिए आपको इनवाइट की जरूरत पड़ेगी। वनप्लस 2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट, एड्रेनो 430 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आता है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्स फ्रंट कैमरा है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का 16 इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट साल के अंत तक 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
वनप्लस 2 में कंपनी ने अपने कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया है, जो एंड्रॉयड 5.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी भी मौजूद है। वनप्लस 2 में 1.3 माइक्रोन सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस और ओआईएस के साथ 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है।