OnePlus आज यानी कि 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में 2025 के आखिर में नया स्मार्टफोन OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
OnePlus आज यानी कि 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में 2025 के आखिर में नया स्मार्टफोन OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 टैबलेट लॉन्च करने जा रहा है। 15R बाजार में एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री करेगा और Pad Go 2 प्रीमियम एंड्रॉयड टैबलेट के तौर पर ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगा। कंपनी बेंगलुरु में एक लाइव इवेंट के जरिए इन डिवाइसेज को पेश करेगी। यहां हम वनप्लस ने आगामी स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में लॉन्च से पहले ही विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus आज 17 दिसंबर को भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे IST पर बेंगलुरु में एक ऑफलाइन इवेंट के अंदर OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 को लॉन्च करेगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ग्लोबल स्तर पर होगी। इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लाइव इवेंट भी देख सकते हैं।
OnePlus ने अभी तक भारत में इन डिवाइसेज की कीमत की घोषणा नहीं की है। लीक्स और अफवाहों के अनुसार, OnePlus 15R भारत में करीब 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकता है। वहीं OnePlus Pad Go 2 की शुरुआती कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, सटीक कीमत की जानकारी आज रात 7 बजे के बाद सामने आ जाएगी।
OnePlus ने आगामी फोन OnePlus 15R के कई स्पेसिफिकेशंस का खुलासा पहले ही कर दिया है। OnePlus 15R में 7,400mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि बैटरी एक्स्ट्रीम कंडीशन को झेलने के लिए तैयार की गई है। 4 साल के उपयोग के बाद भी अपनी 80 प्रतिशत क्षमता को बरकरार रखेगी। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट दिया जाएगा। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मुख्य प्रोसेसर के साथ 15R में OnePlus G2 वाई-फाई चिप भी मिलेगी। आगामी फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर चलेगा। इसमें 12GB/16GB RAM ऑप्शन के साथ 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की संभावना है।
OnePlus 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। धूल और पानी से बचाव के लिए IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग आएंगी। वनप्लस के इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वहीं रियर में ओआईओस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आने की संभावना है। OnePlus ने कंफर्म किया है आगामी फोन चारकोल ब्लैक, मिंट ग्रीन और स्पेशल ऐस एडिशन शेड (इलेक्ट्रिक वायलेट) में आएगा।
OnePlus Pad Go 2 में 12.1 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2800x1980 पिक्सल और डॉल्बी विजन सपोर्ट होगा। इस टैबलेट में 10,050mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। OnePlus का दावा है कि बैटरी 15 घंटे वीडियो प्लेबैक, 53 घंटे म्यूजिक और 60 दिनों तक स्टैंडबाय समय प्रदान करेगी। वहीं, बॉक्स में 45 वॉट चार्जर साथ आएगा। इसमें स्टाइलस सपोर्ट का अपग्रेड भी मिलेगा। इसमें 4,096 लेवल की प्रेशर सेंसिटिविटी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। वनप्लस प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए AI राइटर, AI समरी, AI ट्रांसलेशन और AI रिकॉर्डर जैसे नए AI पावर्ड फीचर्स भी ला रहा है। टैबलेट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Narzo 90x 5G vs Lava Play Max vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट
OnePlus 15R, Pad Go 2 आज भारत में हो रहे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
जॉब अलर्ट! Rs 1.7 करोड़ सैलरी पैकेज वाली 1000 जॉब्स के लिए यहां निकली भर्ती
Huawei Mate 80 सीरीज की जोरदार डिमांड, सात लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री