OnePlus और Xiaomi ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन,
OnePlus 13T और Xiaomi 15, को लॉन्च किया है। दोनों डिवाइस प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवांस कैमरा कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं। हालांकि, इन दोनों में कुछ बड़े अंतर हैं, जो यूजर्स को दुविधा में डाल सकते हैं कि उनके लिए कौनसा स्मार्टफोन मॉडल बेहतर होगा। ऐसे में हम नीचे इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना विभिन्न पहलुओं में कर रहे हैं, जो नए ग्राहकों की इस दुविधा को खत्म कर सकता है।
OnePlus 13T vs Xiaomi 15: Design and Display
OnePlus 13T: इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2640 x 1216 पिक्सल है। फोन का वजन 185 ग्राम है और यह IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। वनप्लस ने अपने सिग्नेचर 'अलर्ट स्लाइडर' को हटाकर एक नई 'शॉर्टकट की' पेश की है, जिसे यूजर्स विभिन्न टास्क के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं। OnePlus 13T का माप 150.8 x 71.7 x 8.2 mm और वजन 185 ग्राम है। इसमें फ्रंट में ग्लास और एल्यूमिनियम फ्रेम मिलता है।
Xiaomi 15: इसमें 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1200 x 2670 पिक्सल है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है, जो कंपनी के मुताबिक, इसे तेज धूप में भी क्लीयर व्यू प्रदान करने का दावा करता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा दे सकता है। Xiaomi 15 का माप 152.3 x 71.2 mm है, और मोटाई व वजन वेरिएंट के हिसाब से 8.08 mm से 8.48 mm व 189-192 ग्राम है। फोन 6M42-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम से लैस है।
OnePlus 13T vs Xiaomi 15: Performance and Specifications
OnePlus 13T: यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और IR ब्लास्टर जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं।
Xiaomi 15: यह भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है। फोन HyperOS 2 पर चलता है, जो Android 15-बेस्ड है। यह Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4/6.0, NFC और IR ब्लास्टर जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।
OnePlus 13T vs Xiaomi 15: Cameras
OnePlus 13T: इसमें 50MP का मेन कैमरा (Sony IMX906 सेंसर) और 50MP का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। कैमरा सेटअप OIS और AI-बेस्ड फीचर्स के साथ आता है।
Xiaomi 15: इसमें Leica द्वारा ट्यून किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (2.6x ऑप्टिकल जूम) और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
OnePlus 13T vs Xiaomi 15: Battery
OnePlus 13T: इसमें 6,260mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है।
Xiaomi 15: इसमें 5,240mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
OnePlus 13T vs Xiaomi 15: Price in India
OnePlus 13T की चीन में शुरुआती कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। इसके अलावा 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (करीब 41,000 रुपये), 12GB + 512GB की CNY 3,799 (लगभग 43,000 रुपये), 16GB + 512GB की CNY 3,999 (करीब 46,000 रुपये) और टॉप-एंड 16GB + 1TB वर्जन की कीमत CNY 4,499 (करीब 52,000 रुपये) रखी गई है।
Xiaomi 15 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसके एकमात्र 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है।