OnePlus कथित तौर पर OnePlus 12 को लेकर आ रही है, क्योंकि OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। ऐसी अफवाह है कि नया स्मार्टफोन 2023 के आखिर से पहले लॉन्च होगा। हालांकि, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने वनप्लस 12 लॉन्च के बार में कुछ कंफर्म नहीं किया है। नई लीक में फोन के स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च टाइमलाइन का भी पता चला है। ऐसी संभावना है कि वनप्लस 12 पहले के मुकाबले थोड़ा जल्दी लॉन्च होगा। नए फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कैमरा, परफॉर्मेंस और चार्जिंग के मामले में काफी अपग्रेड मिल सकते हैं। आइए वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर एक्सपीरियंस मोर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक
पोस्ट में बताया है कि OnePlus 12 दिसंबर में लॉन्च होगा। वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को क्वालकॉम Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च कर सकता है। क्वालकॉम अक्टूबर में हवाई में क्वालकॉम समिट में अपने नए स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप मोबाइल प्लेटफॉर्म को पेश कर सकता है। लीक से पता चला है कि वनप्लस 12 नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप SoC से लैस होने वाले पहले स्मार्टफोन में से एक हो सकता है।
OnePlus 12 में सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर-एलाइन होल-पंच डिस्प्ले कटआउट मिलने की संभावना है। स्क्रीन ऐजेस की ओर कर्व्ड होगी और 2K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करेगी। हालांकि, अभी डिस्प्ले साइज की सटीक जानकारी नहीं है। अगर डिस्प्ले
वनप्लस 11 जैसा ही होगा तो वनप्लस 12 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा हुआ था कि स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगा।
वनप्लस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर पर एक सेंटर एलाइंग्ड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX 9 सीरीज प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 150W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।