OnePlus 12 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और अब इसके लॉन्च में ज्यादा समय नहीं बचा है। शुरुआत में इसके लीक्स सुर्खियों में रहे, लेकिन अब कंपनी ने खुद इसके आधिकारिक कैमरा सैंपल को टीज किया है। इससे पहले कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप के प्रोसेसर और डिस्प्ले की जानकारी के साथ-साथ कुछ अन्य अहम फीचर्स से भी पर्दा उठा चुकी है। इसके अलावा, फोन के डिजाइन रेंडर भी लीक हो चुके हैं। OnePlus 12 में नया Sony-LYTIA सेंसर मिलने वाला है। चलिए बिना देरी किए इसके बारे में अधिक जानते हैं और फोन के कैमरा सैंपल पर नजर डालते हैं।
एक आधिकारिक वीबो
पोस्ट में, OnePlus ने बताया कि Sony के साथ मिलकर उसने एक सेंसर विकसित किया है, जो OnePlus 12 में फिट किया जाएगा। यह एक LYTIA डुअल-लेयर स्टैक्ड CMOS सेंसर है। उम्मीद है कि सेंसर बेहतर लाइट कैप्चर करेगा और कंपनी का दावा है कि यह "मोबाइल इमेजिंग के लिए एक नया भविष्य" खोलेगा।
इससे पहले, OnePlus 12 में Sony IMX966 50-मेगापिक्सल सेंसर, अल्ट्रा-वाइड टेलीफोटो लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल सेंसर (सोनी IMX581) और 3x ऑप्टिकल जूम और हाइब्रिड जूम के साथ 64-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B सेंसर शामिल होने की जानकारी दी गई थी।
OnePlus के अध्यक्ष Li Jie Louis द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीबो
पोस्ट में, OnePlus 12 से लिए गए कैमरा सैंपल दिखाए गए हैं। इसे "गैर-पेशेवर फोटोग्राफी" (चीनी से अनुवादित) कहते हुए, उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने अपने हाथों को "हिलाते हुए" एक कॉफी शॉप में इन्हें क्लिक किया था। तीनों तस्वीरें एक ही स्थान की हैं, लेकिन उन्हें विभिन्न एंगल से लिया गया था, जिनमें से एक को इमेज डिटेल्स उजागर करने के लिए जूम किया गया है।
OnePlus 12 के Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम करने की पुष्टि की गई है। यह भी पुष्टि की गई है कि फोन 2K के रिजॉयूशन और 2,600 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ डिस्प्लेमेट A+ रेटेड X1 "ओरिएंटल स्क्रीन" के साथ आएगा। इसके Android 14-आधारित OxygenOS 14 के साथ आने की संभावना है। हैंडसेट में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी हो सकती है।