OnePlus 12 के इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछले कुछ समय से अफवाह है कि स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च होगा और अब, एक टिप्सटर ने इसी टाइमलाइन का दावा किया है। टिप्सटर का कहना है कि OnePlus अपने अपकमिंग फ्लैगशिप को दिसंबर में लॉन्च करने वाली है। पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन लगातार सुर्खियों में रहा है। हाल ही में एक लीक से पता चला था कि स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस होगा, जिसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलने की जानकारी भी दी गई है। इसके अलावा, इसके रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं, जिनसे यह इशारा मिलता है कि नए स्मार्टफोन में OnePlus 11 की तुलना में बड़े अंतर देखने को नहीं मिलेंगे।
टिप्सटर मैक्स जंबोर (@Maxjmb) ने ट्विटर पर
दावा किया है कि OnePlus 12 को चीन में इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन के इसी महीने में लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च 2024 की शुरुआत में हो।
OnePlus 11 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जहां स्मार्टफोन चीन में इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हुआ था और बाद में ग्लोबल मार्केट में इसने फरवरी में दस्तक दी थी।
हाल ही में स्टीव हेमरस्टोफर (OnLeaks) के सहयोग से Smartprix ने इस स्मार्टफोन के CAD रेंडर
शेयर किए थे। इनसे OnePlus 12 के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ था। यह भी दावा किया गया था कि रेंडर एक टेस्ट यूनिट की रियल लाइफ तस्वीरों पर आधारित हैं। इनसे पता चला था कि अपकमिंग फोन का डिजाइन काफी हद तक OnePlus 11 के समान होगा। इसे सैंडस्टोन फिनिश वाले रियर पैनल और बिल्कुल OnePlus 11 के समान दिखने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया था।
सामने की ओर, OnePlus 12 के रेंडर ने डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर एक होल-पंच कटआउट दिखाया। यह OnePlus 11 से अलग है, जिसमें स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने पर कटआउट था। स्क्रीन के चारों ओर के बेजल्स भी पिछले मॉडल की तुलना में पतले थे। अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दाहिनी ओर थे, जबकि वॉल्यूम बटन बाईं ओर स्थित थे, जो कि OnePlus 11 के समान ही हैं। रेंडर्स से ऐसा प्रतीत हुआ कि अपकमिंग फोन में कैमरा सेटअप में एक बड़ा बदलाव पेरिस्कोप कैमरे की मौजूदगी होगी। OnePlus 11 में केवल पारंपरिक टेलीफोटो कैमरा पेश किया गया था।
OnePlus 12 के Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कर्व्ड एज के साथ 2K रिजॉल्यूशन OLED डिस्प्ले से लैस होगा, जिसे रेंडरर्स में भी देखा जा सकता है। हैंडसेट में 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 150W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की पेशकश की जा सकती है।