OnePlus जल्द ही मार्केट में OnePlus 11R लेकर आ रही है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन की जानकारी लीक हो गई है। OnePlus 11R में कथित तौर पर रिमोट कंट्रोल के लिए एक अलर्ट स्लाइडर और एक इन्फ्रारेड ब्लास्टर (IR) मिल सकता है। OnePlus 11R प्रोटोटाइप की लीक हुई फोटोज ने कैमरा आइलैंड और डिस्प्ले समेत काफी कुछ की जानकारी दी है। OnePlus 11 सीरीज में कथित तौर पर दो स्मार्टफोन OnePlus 11 और OnePlus 11R शामिल होंगे। इस फोन में OnePlus का अलर्ट स्लाइडर और कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा यह IR ब्लास्टर के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन भी हो सकता है।
MySmartPrice द्वारा
शेयर की गई लीक फोटो के मुताबिक, OnePlus 11R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर पैनल पर एक एलईडी फ्लैश मिलेगा। फोटो से यह भी साफ होता है कि आगामी स्मार्टफोन में
OnePlus 10 Pro और
OnePlus 10T 5G जैसा एक कैमरा मॉड्यूल डिजाइन मिलेगा जो कि एक रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 11R IR ब्लास्टर के साथ डेब्यू करने वाला पहला OnePlus फोन होगा। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलने की जानकारी दी गई है। इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल OnePlus 10T 5G में किया गया था। चिपसेट TSMC के 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हालांकि इसके पहले वाला
OnePlus 10R एक MediaTek Dimensity 8100-Max पर बेस्ड
फोन है।
OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus 11R में
कथित तौर पर एक 120Hz फुल एचडी + स्क्रीन मिलेगी। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। स्टोरेज के लिए इसमें LPDDR5 RAM मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में Sony IMX766 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो या डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। OnePlus 11R के बारे में पिछली लीक में बताया गया था कि फोन 16GB RAM और अधिकतम 256GB स्टोरेज से लैस होगा। चार्जिंग सेटअप की बात करें तो यह स्मार्टफोन 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।