OnePlus 11R का सोलर रेड कलर वेरिएंट अब नए कंफिग्रेशन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पॉपुलर स्मार्टफोन रहा है जो पिछले साल लॉन्च किया गया था। अक्टूबर में कंपनी ने फोन का एक खास कलर वेरिएंट- सोलर रेड पेश किया था। लेकिन यह कलर वेरिएंट सिर्फ 18GB रैम, 512GB स्टोरेज यानी इसके टॉप कंफिग्रेशन में ही उपलब्ध था। अब फोन का बेस वेरिएंट पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस नए मॉडल के बारे में।
OnePlus 11R सोलर रेड कलर वेरिएंट अब कंपनी ने बेस कंफिग्रेशन में उपलब्ध करवा दिया है। फोन में 8GB रैम दी गई है और 128GB स्टोरेज है। यह कलर इसे डुअल टोन लुक देता है क्योंकि कैमरा मॉड्यूल को ब्लैक शेड में दिया गया है और बाकी का पैनल रेड कलर में है। खास बात यह है कि पैनल में वेगन टेक्स्चर लैदर का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि फोन काफी प्रीमियम दिखता है। फोन को
Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि इसके प्राइस का खुलासा यहां नहीं किया गया है। कल यानी 18 अप्रैल को कंपनी इसकी प्राइसिंग से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने इसके साथ ऑफर की घोषणा भी की है। ICICI बैंक, HDFC बैंक कार्ड होल्डर इस फोन की खरीद पर 1250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
OnePlus 11R के रेगुलर कलर वेरिएंट्स-सोनिक ब्लैक और गैलेटिक सिल्वर के साथ इसकी कीमत 39,999 रुपये है। अब देखना होगा कि सोलर रेड कलर वेरिएंट के साथ कंपनी बेस कंफिग्रेशन मॉडल को किस कीमत पर लिस्ट करती है। OnePlus 11R में 6.74-इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2772×1240 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1450 nits है। यह 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन की मोटाई 8.7 mm और वनज 204 ग्राम है। फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है।
फोन तीन रियर कैमरों के साथ आता है, जिनमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर एक होल-पंच कटआउट में लगाया गया है। 5G-सक्षम डिवाइस पर उपलब्ध कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। OnePlus 11R में 5,000mAh की बैटरी है, जो 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।