स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को भारतीय बाजार में अगले साल फरवरी में लॉन्च करने वाली है। स्ट्रैंडर्ड मॉडल के साथ कंपनी OnePlus 10R को भी पेश कर सकती है। OnePlus 11 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि 10R में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC आने की संभावना है। इन दोनों स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च होने से पहले टिपस्टर ने कीमतों का खुलासा किया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
OnePlus 11 को लेकर हाल ही में कई लीक्स और अफवाहें सामने आई हैं, जिससे इस फोन के स्पेसिफिकेशंस का पता चल गया है। आज योगेश बरार ने फोन की अनुमानित कीमत का भी खुलासा किया है। टिपस्टर का कहना है कि वनप्लस 11 की भारत में कीमत 55,000 से 65,000 रुपये के बीच होगी। खास तौर पर यह OnePlus 10 Pro से भी कम है जो कि देश में 66,999 रुपये की कीमत में आया था।
इसके अलावा बरार का दावा है कि OnePlus 10T की जगह आने वाला OnePlus 11R 3 हजार रुपये से 5 हजार रुपये महंगा होगा। अधिकतर आरब्रांड के फोन की तरह OnePlus 11R फ्लैगशिप नंबर सीरीज मॉडल का स्ट्रिप-डाउन वर्जन होगा। फोन की कीमत 48 हजार रुपये से 52 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
पुरानी रिपोर्ट्स से साफ होता है
OnePlus 11 में 6.7 इंच की QHD + AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 3216×1440 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह कंपनी के पहले Snapdragon 8 Gen 2 स्मार्टफोन के तौर पर आ सकता है, जिसमें Adreno GPU सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज के लिए इसमें
16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
दूसरी ओर
OnePlus 11R में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिल सकता है। वहीं इसमें 5000mAh की बैटरी आ सकती है। फोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और HDR1010+ सपोर्ट के साथ 120Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।