OnePlus 10T भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च डेट की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है लेकिन, एक ताजा लीक में इसका खुलासा कर दिया गया है। लीक के अनुसार फोन 25 जुलाई और 1 अगस्त के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC होने की बात कही गई है और यह 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 50MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल सेंसर्स हो सकते हैं।
जाने माने टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने
Pricebaba के साथ मिलकर OnePlus 10T की लॉन्च डेट को लेकर कहा है कि फोन 25 जुलाई और 1 अगस्त के बीच में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी सेल अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होने की बात कही गई है जो कि Amazon के माध्यम से की जाएगी।
फोन के बारे में एक हालिया लीक में कहा गया था कि यह फोन जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन के कुछ कथित रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं, जिनमें इसके डिस्प्ले में एक सेंट्रल होल पंच डिजाइन दिखाया गया है। यह वनप्लस के सिग्नेचर फीचर अलर्ट स्लाइडर के साथ आ सकता है।
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 10T में OxygenOS 12 देखने को मिल सकता है। इसमें 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस हो सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप दिया जा सकता है। कैमरा यूनिट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। यह 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। डिवाइस में 4,800mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। साथ ही यह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आने की संभावना है।